लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने पूरी केबिनेट के साथ दिया इस्तीफा,बंदरगाह पर हुए विस्फोट के कारण छोड रहे पद

0

लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने पूरी कैबिनेट के साथ इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने टीवी पर राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि बेरूत बंदरगाह पर हुए विस्फोटों के मद्देनजर वह पद छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह ‘एक कदम पीछे’ जा रहे हैं ताकि वह लोगों के साथ खड़े होकर बदलाव की लड़ाई लड़ सकें.

उन्होंने अपना इस्तीफा लेबनान के राष्ट्रपति माइकल आउन को सौंपा. इससे पहले न्याय मंत्री मारी-क्लाउद नज्म समेत तीन कैबिनेट मंत्री ने इस्तीफा दे दिया था.4 अगस्त को हुए भीषण विस्फोट में 160 लोगों की मौत हुई थी और लगभग छह हजार लोग घायल हुए थे.

इसके अलावा देश का मुख्य बंदरगाह नष्ट हो गया था और राजधानी के बड़े हिस्से को नुकसान हुआ था.

सरकारी अधिकारियों के अनुसार धमाके के सिलसिले में लगभग 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनमें लेबनान के सीमा-शुल्क विभाग का प्रमुख भी शामिल हैं.अधिकारियों ने बताया कि दो पूर्व कैबिनेट मंत्रियों समेत कई लोगों से पूछताछ की गई है. धमाके के विरोध में बेरूत में पिछले दो दिन में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here