टोक्यो पैरालंपिक में देश को पहला मेडल दिलाने वालीं टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल पर इनामों की बौछार हो रही है !
गुजरात सरकार ने राज्य की इस खिलाड़ी को 3 करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है !
वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है !
मुख्यमंत्री ने भाविना को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी है!
भाविना को हालांकि फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी यिंग झोऊ के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया !
वहीं टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी भारत की इस खिलाड़ी को सिल्वर मेडल जीतने पर 31 लाख रुपये देने की घोषणा की है !
इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन करके भाविना से बात की और उनको सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी है !
प्रधानमंत्री ने भाविना से कहा कि उन्होंने इतिहास रच दिया है वहीं प्रधानमंत्री ने भाविना के उज्जवल भविष्य की कामना की है!
देश को सिल्वर मेडल दिलाने वालीं भाविना गुजरात के मेहसाणा वडनगर के गांव सुंधिया से ताल्लुक रखती हैं !
प्रधानमंत्री ने उनको बताया कि वह कुछ समय सुंधिया में रहे थे और उन्होंने भाविना से पूछा कि उनकी फैमिली में अब वहां पर कौन-कौन बचा है !
जिसका जवाब में भाविना ने कहा कि उनके माता-पिता अभी सुंधिया में ही रहते हैं भाविना की जीत पर इससे पहले मोदी ने ट्वीट करके भी उनकी बधाई दी है !
उन्होंने लिखा उत्कृष्ट भाविना पटेल ने इतिहास रचा है उन्होंने देश को ऐतिहासिक सिल्वर मेडल दिलाया है इसके लिए उनको बहुत बधाई हो उनकी जिंदगी की यात्रा काफी प्रेरणादायक रही है और उनकी कहानी युवा पीढ़ी को खेल के प्रति आकर्षित करेगी !
वहीं 34 वर्षीय भाविना ने पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया और शनिवार को समेफाइनल मुकाबले में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर भारतीय खेमे में भी सभी को चौंका दिया था !
हालांकि भाविना फाइनल मैच में यह लय नहीं दिखा पाईं और झोउ के खिलाफ गोल्ड मेडल मैच 19 मिनट में ही गंवा दिया !
इस मेडल के साथ टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता भी खुल गया है !