International Yoga Day: जानिए योगा कैसे हो सकता है फ़ायदेमंद, सीखें कुछ बेहतर टिप्स !

0

योगा को पूरे शरीर की सेहत दुरुस्त रखने के लिए किया जाता है साथ ही यह मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखता है बात जब वजन घटाने की आती है तब भी योगा को सबसे आगे रखा जाता है और इसे वजन कम करने के बिना किसी दुष्प्रभाव वाले तरीकों में गिना जाता है सेलेब्स भी अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए योगा पर भरोसा करते हैं लेकिन जब बात वजन घटाने की आती है तो योगा करने के सही समय पर भी गौर किया जाता है वहीं जानते हैं कि कैसे और कब योगा करने पर शरीर का वजन तेजी से घटाने में मदद मिलती है !

सेहत को ध्यान में रखते हुए योगा रोजाना किया जाता है नियमित तौर पर योगा करने पर शरीर की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ती है और फिटनेस बेहतर होने में भी मदद मिलती है वजन घटाने के लिए सही समय की बात की जाए तो योगा को खाली पेट सुबह के समय करना अत्यधिक फायदेमंद साबित हो सकता है इसे सुबह के समय 30 मिनट करना वजन घटाने में अच्छा असर दिखाता है लेकिन अगर आप अपनी जीवनशैली में सुबह के समय योगा के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि आप किसी और समय योगा नहीं कर सकते जिस भी समय आप योगा करेंगे आपकी सेहत बेहतर होने और वजन कम करने में मदद मिलेगी चाहे थोड़ी धीमी रफ्तार में ही क्यों नहीं इस बात का ध्यान रखें कि आप बहुत ज्यादा या भारी खाना खाने के बाद योगा ना करें !

इस आसन को भी वजन घटाने के लिए आसानी से किया जा सकता है इसका असर शरीर पर तेजी से देखने को मिलता है त्रिकोणासन से पूरा शरीर स्ट्रेच होता है जिससे फ्लेक्सिबिलिटी भी बढ़ती है और पीठ का दर्द भी दूर होता है !

त्रिकोणासन करने के लिए अपने दोनों पैरों को चौड़ाई में फैलाते हुए खड़े हो जाएं

अब अपने हाथों को फैलाएं और एक तरफ झुकते हुए एक हाथ को नीचे और दूसरे को ऊपर हवा में रखें

दोनों हाथों से बारी-बारी इस आसन को दोहराएं !

वजन कम करने के लिए नावासन किया जा सकता है यह आपके पूरे शरीर केलिए अच्छा है और सीधा बेली फैट पर असर दिखाता है साथ ही हिप्स को मजबूती देने के लिए भी अच्छा है यह योगासन !

इस योगासन को करने के लिए अपने पैरों को फैलाकर बैठें
अपने हाथों को अपनी कमर के बगल में नीचे जमीन पर रखें
अब अपनी पीठ पीछे की तरफ करके हाथों और पैरों को ऊपर उठाएं
आपके पैर 45 डिग्री के कोण पर उठे हुए होने चाहिए
पंजों को अपनी आंखों के लेवल तक उठाकर रखें
इस पोज को 20 सैकंड होल्ड करें !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here