जयपुर की फ़ेमस प्याज़ की कचौरी में निकली छिपकली, दिखा छिपकली कटा हुआ हिस्सा !

0

जयपुर के फेमस रावत मिष्ठान भंडार पर आए एक व्यक्ति की प्याज की कचौड़ी में छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया !

पीड़ित ने जब इसकी शिकायत स्टोर संचालक से की तो उसने भी गलती मानते हुए तमाम कचौड़ी की बिक्री को रोक दिया वहीं इस मामले में शिकायत के बाद जयपुर सीएमएचओ ने कचौड़ी के सैंपल लेने और जांच के आदेश दे दिए हैं !

दरअसल वैशाली नगर निवासी अखिल अग्रवाल जयपुर के सोडाला स्थित रावत मिष्ठान भंडार पर पहुंचे थे यहां उन्होंने एक प्याज की कचौड़ी ली उसे दुकान पर ही खाने लगे !

एक बाइट खाने के बाद जैसे ही दूसरा बाइट खाने लगे तो उसमें छिपकली का कटा हुआ हिस्सा नजर आया अखिल ने उस टुकड़े को कचौड़ी से निकालकर वहां मौजूद सेल्समैन को दिखाया सेल्समैन ने इसकी सूचना वहां मौजूद स्टोर मैनेजर को दी मैनेजर ने गलती मानते हुए कचौड़ी की बिक्री को तुरंत रुकवा दिया आश्वासन दिया कि आगे से ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी !

इस मामले में पीड़ित अखिल अग्रवाल ने कहा- मिष्ठान भंडार के मैनेजर ने गलती मान ली है वे अब इस मामले को ज्यादा आगे नहीं बढ़ाना चाहते !

इधर, शिकायत मिलने के बाद जयपुर सीएमएचओ ने मामले की जांच के लिए सोमवार देर शाम फूड इंस्पेक्टर की टीम भिजवाई !

जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कचौड़ी, समोसे समेत अन्य मिठाइयों के सैंपल लिए हैं !

इसके साथ मिष्ठान भंडार संचालक को नोटिस देकर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए है उन्होंने बताया कि लिए गए सैंपल को जांच के लिए लैब में भिजवाया जाएगा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here