सियासी उथल-पुथल के बीच संजय राउत का ट्वीट, फडणवीस और शिंदे को टैग कर कही ऐसी बातें !

0

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने निर्वाचन आयोग का रुख किया और पार्टी चुनाव चिह्न को लेकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट की मांग पर विचार करने से पहले उसे सुनने की अपील की !

वहीं सुप्रीम कोर्ट ने विधायकों की अयोग्यता के मामले में कहा कि स्पीकर विधायकों के खिलाफ कोई एक्शन या सुनवाई अभी न करें और कोर्ट का फैसला आने तक मामला स्थगित रखें !

संजय राउत ने शायर जौन एलिया का एक शेर ट्वीट किया और लिखा कि अब नहीं कोई बात खतरे की, अब सभी को सभी से खतरा है !

साथ ही ट्वीट में संजय राउत ने देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र सीएमओ, एकनाथ शिंदे, उद्धव ठाकरे और प्रियंका गांधी को टैग किया !

ट्वीट किस संदर्भ में किया गया है इसको लेकर संजय राउत का कोई बयान नहीं आया है लेकिन यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि शिवसेना आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला ले सकती है !

संजय राउत के बीच यह खबर आ रही है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में शिवसेना ने एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है !

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समर्थन को लेकर फैसला सांसदों के साथ बैठक में किया गया हालांकि अभी इसको लेकर आधिकारिक ऐलान बाकी है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here