आलाकमान के नज़दीकी नेता का बड़ा बयान बोले- पायलट के साथ हुआ अन्याय !

0

पंजाब में सीएम बदलने के बाद अब राजस्थान में भी सियासत तेज हो गयी है पंजाब में बदलाव के बाद अब राजस्थान में भी सीएम गहलोत के विरोधी गुट को मुखर हो आवाज उठाने का मौका दे दिया है !

साथ ही पंजाब में बदलाव का असर राजस्थान में दिखाई भी देने लगा है पायलट गुट के नेता मुख्यमंत्री बदलने की मांग करते देखे जाते हैं !

वहीं आचार्य प्रमोद खुलकर पायलट की पैरवी कर रहे हैं आचार्य प्रमोद प्रियंका गांधी के करीबी माने जाते है !

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में भी सीधे मुख्यमंत्री बदलने की मांग की है इससे राजनीतिक गलयारो में सरगर्मी तेज हो गयी है !

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं की बात कर रहा हूं !

राजस्थान में भी कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट के नेतृत्व का आश्वासन मान कर काम किया !

साथ ही उन्होंने कहा कि आज तक पायलट ने हाईकमान के हर निर्देश का पालन किया है लेकिन पायलट के साथ नाइंसाफी हुई है !

प्रमोद कृष्णम ने सचिन पायलट के जन्मदिन पर भी 7 सितंबर को ट्वीट कर इशारों में उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी !

उस समय लिखा था परिवर्तन की बयार है, उपहार तैयार है, शुभ घड़ी का इंतजार है !

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि सचिन पायलट ने राहुल गांधी से तीन घंटे मुलाकात की है यह बहुत कुछ कहती है !

पूरे देश में बदलाव की बयार है यह रुकनी नहीं चाहिए और रुकेगी भी नहीं परिवर्तन संसार का नियम है न कोई हमेशा सीएम बना रह सकता है न ही पीएम !

उन्होंने कहा कि लोग आते जाते रहते हैं बीजेपी जब पांच-पांच मुख्यमंत्री बदल सकती है तो कांग्रेस क्यों नहीं !

साथ ही गहलोत को लेकर उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत बहुत सम्मानित नेता हैं उन्होंने खुद कहा था कि नए लोग आगे आएं गहलोत जी को अब अपने बयान का मान रखना चाहिए !

कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राजस्थान में 2018 का विधानसभा चुनाव हुआ था तो सचिन पायलट राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष थे !

अशोक गहलोत भी उस वक्त पार्टी में बड़े और जिम्मेदार ओहदे पर थे वे वरिष्ठ नेता हैं आज मुख्यमंत्री हैं अशोक जी की कार्यप्रणाली में कहां गुरेज है !

2018 में पायलट राजस्थान कांग्रेस के तो मध्यप्रदेश में कमलनाथ छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष थे पंजाब चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर प्रदेशाध्यक्ष थे !

सचिन पायलट को छोड़कर सारे राज्यों में उस समय के प्रदेशाध्यक्षों को मुख्यमंत्री बनाया राजस्थान में सचिन पायलट का हक था !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here