BJP प्रदेश महामंत्री व रामगंजमंडी से विधायक मदन दिलावर ने UDH मंत्री शांति धारीवाल पर निशाना साधा है !
दिलावर ने वीडियो बयान जारी कर कहा कि मंत्री धारीवाल ने जितने भी काम कराए हैं उनमें भ्रष्टाचार की बू आती है यदि इसकी सीबीआई जांच हो जाए तो गारंटी से कहता हूं, धारीवाल व धारीवाल की टीम के कई लोग जेलों में जाएंगे क्योंकि करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है !
दिलावर ने कहा कि राजस्थान में प्री मानसून बारिश होने से अधिकांश घरों में पानी भर गया कोटा में भी ऐसा ही हुआ क्योंकि नालों की सफाई नहीं हुई, शहरों की छोटी-छोटी नालियों तक की सफाई नहीं हुई धारीवाल जी क्या देख रहे हैं? क्या कर रहे हैं? जब राजस्थान के शहरों को नहीं संभाल पाए?
उन्होंने आरोप लगाया कि धारीवाल का ध्यान वही है जैसे गोबरिया बावड़ी ब्रिज बनाना है, उसमें कितना घपला करना है फिर बड़े ईमानदार बनते घूमते हैं बड़ी शिक्षा देते हैं कोई बोलता है तो कहते हैं कि उसके महल कैसे बने,धारीवाल जी का इस से क्या लेना देना?
दिलावर ने कहा कि धारीवाल को शहरों के विकास व सफाई की चिंता करनी चाहिए देश का पैसा कई योजनाओं में आ रहा है उसको बर्बाद कर रहे, भ्रष्टाचार कर रहे हो, ये जनता की खरी कमाई का पैसा है धारीवाल जी कितना भ्रष्टाचार करेंगे, कहां कहां पहुंचाना पड़ता है? एक दिन धारीवाल जी को ईडी, सीबीआई को जवाब देना पड़ेगा नहीं तो जेल जाओगे !