वसुंधरा राजे ने युवाओं को लेकर कही बड़ी बात, क्या युवा मानेंगे वसुंधरा की बात !

0

सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना का कई जगहों पर विरोध चल रहा है तो वहीं इसी बीच में पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का बड़ा बयान सामने आया है !

राजे ने अग्निपथ योजना को सराहा है और सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है वसुंधरा राजे ने पीएम को योजना के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं राजे ने कहा कि अग्निपथ की योजना युवाओं के लिए बेहतर साबित होगी !

गौरतलब है कि सशस्‍त्र सेनाओं में भर्ती के लिए केन्‍द्र सरकार ने अग्निपथ स्‍कीम की घोषणा की है युवाओं को सेना से जोड़ने और सशस्‍त्र सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए यह स्‍कीम लाई गई है जिसके तहत युवाओं को 4 साल की अवधि के लिए सशस्‍त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती किया जाएगा !

बता दें कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित कई राज्यों में आक्रामक विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है छात्र सड़कों पर उतर चुके हैं बिहार में तो उग्र हुए छात्रों ने ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया इसके बाद पुलिस बल प्रयोग कर हालत पर काबू पाने की कोशिश कर रही तो वहीं कई जगहों पर प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here