राज्यसभा चुनाव में चौथी सीट पर जीत के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पूरा जोर लगा रही हैं !
इस बीच भाजपा ने भी विधायकों को प्रशिक्षण देने के नाम पर अपने विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट बुला लिया है !
हालांकि सोमवार शाम छह बजे तक भाजपा के 6 विधायक यहां नहीं पहुंचे हैं बीजेपी की ओर से कांग्रेस में सेंधमारी के दावे किए जा रहे हैं !
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि उनके संपर्क में कांग्रेस और निर्दलीय कई विधायक हैं कटारिया के इस बयान ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं !
वहीं कांग्रेसी खेमे के ज्यादातर नाराज विधायकों को मनाने के बावजूद अभी भी तीन विधायक नाराज हैं और अपनी मांगों पर अड़े हैं !
बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव बाड़ेबंदी में जाने को तैयार नहीं हैं उन्होंने वोट के बदले कांग्रेस के सामने शर्तें रखी हैं जिन्हें पूरा किए बिना वोट देने से साफ इनकार कर दिया है !
बलजीत के अलावा BTP के दो विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद डिंडोर ने भी समर्थन के बदले शर्तें रखी हैं !
बीटीपी विधायकों ने आदिवासी इलाके से जुड़ी मांगों के अलावा कांकरी डूंगरी आंदोलन के मुकदमें वापस लेने की मांग रखी है !
बीटीपी विधायकों ने कहा है कि आदिवासी हितों से जुड़ी मांगें पूरी करने पर ही समर्थन के बारे में सोचा जाएगा, फिलहाल वेट एंड वॉच का स्टैंड है सीएम के नजदीकी नेता बीटीपी विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं !
अब भी कांग्रेस के कई विधायक बाड़ाबंदी में शामिल नहीं हुए हैं ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा अब तक उदयपुर नहीं पहुंची हैं !
सरकार के मंत्रियों को घेरने वाली दिव्या का नहीं पहुंचना चर्चा का विषय है कहा जा रहा है कि उनके परिवार में किसी की तबीयत ठीक नहीं है !
वहीं कुछ लोग इसे जानबूझकर नहीं आना कह रहे हैं खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार फिलहाल ताज अरावली में नहीं हैं !
वहीं श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत और जैसलमेर के विधायक रूपाराम मेघवाल बीमार होने के चलते उदयपुर नहीं आए हैं !