सचिन पायलट हुए नाराज, गहलोत को लेकर ये क्या बोल गए पायलट ?

0

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने राजस्थान में बीजेपी राज के दौरान कांग्रेस के विपक्ष में रहते हुए भ्रष्टाचार के आरोपों पर अब तक एक्शन नहीं लेने को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाए हैं !

पायलट ने बीजेपी सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार और उसमें आरोपी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर खुलकर नाराजगी जताई और कार्रवाई करने को कहा !

कांग्रेस एक्शन टेकन कैंप में सचिन पायलट ने कहा- भारतीय जनता पार्टी के नेता जो यहां सरकार में थे, जिन पर हमने आरोप लगाए थे !

हमारे भ्रष्टाचार के आरोपों को जनता ने स्वीकार भी किया था, जनता ने उन आरोपों को सही मानकर हमें सत्ता सौंपी, लेकिन हमने अब तक क्या कार्रवाई की? ऐसा नहीं होता है वह हमारे नेताओं को जलील कर रहे हैं, उन पर मुकदमे कर रहे हैं हम लोगों को दिखाना पड़ेगा कि हम भी सही-गलत की पहचान करना जानते हैं !

सचिन पायलट ने कहा- हमारे नेताओं को टारगेट किया गया ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया है, ऐसा कभी किसी ने पहले किया है !

सोनिया गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा वापस ली गई, मुकदमे दर्ज किए गए हमारे नेताओं को यातनाएं दी जा रही हैं, बेल लेने पर मजबूर किया जा रहा है पिछले आठ साल में केंद्र सरकार ने हमारे नेताओं के साथ जो कुछ किया वह सबको दिख रहा है !

इससे पहले सुबह सचिन पायलट ने इशारों में गहलोत पर तंज कसते हुए कहा है कि हम लोगों को इस बात को मानना पड़ेगा कि हमारे एक बार सिर्फ 50 विधायक रह गए थे, एक बार 21 विधायक रह गए थे ऐसा क्या कारण है कि जनता बहुमत देती है हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते हैं हमारी सरकार दिल्ली में रिपीट हो चुकी, असम में रिपीट हो चुकी,आंध्रा में रिपीट हो चुकी ऐसा नहीं है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती है राजस्थान में किन कारणों से सरकार रिपीट नहीं हो पाती है तो उन कारणों पर चर्चा भी होनी चाहिए पायलट जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे !

पायलट ने कहा- यह जो माहौल बना है मोदी जी के आने के बाद, इससे पहले भी हम सरकार रिपीट नहीं कर पा रहे थे इन कारणों पर भी हम चर्चा करेंगे कार्यशाला में संकल्प भी लेंगे कि कैसे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए कांग्रेस पार्टी की सरकार कैसे रिपीट हो !

सचिन पायलट ने सरकार रिपीट नहीं होने के कारणों पर चर्चा की बात कहकर सीएम अशोक गहलोत को सियासी जवाब दिया है कल सीएम गहलोत ने पायलट खेमे की बगावत को याद करते हुए कहा था कि हमारे 19 साथी जो गुमराह होकर गए थे अब तो वे भी हमारे साथ हैं !

आज पायलट ने गहलोत के सीएम रहते दो बार कांग्रेस की बुरी तरह हार का जिक्र करके और सरकार रिपीट नहीं होने के कारणों पर चर्चा कराने का तर्क देकर सियासी जवाब दे दिया गहलोत ने पायलट की बगावत को याद किया था, आज पायलट ने गहलोत की अगुवाई में दो बार कांग्रेस की बुरी तरह हुई हार का जिक्र करके सियासी जवाब दे दिया !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here