पाँच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद राजस्थान की राजनीति में भी हलचल का दौर शुरू हो गया है कांग्रेस की ओर से लगातार कार्यकर्ता कह रहे हैं कि राजस्थान में बदलाव होना चाहिए प्रदेश का मुख्यमंत्री बदला जाना चाहिए !
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ये माँग है कि अब प्रदेश की कमान सचिन पायलट को सौंप देनी चाहिए पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बना देना चाहिए !
इस माँग को लेकर लगातार कार्यकर्ता आलाकमान पर दबाव बना रहे हैं इस बीच होलिका दहन के दिन प्रदेश के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर CP जोशी से मुलाक़ात की है !
इन मुलाक़ातों पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक बड़ा बयान दिया है आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सचिन पायलट के एक ट्वीट के जबाब में कहा है कि “लग रहा है जैसे शपथ का निमंत्रण दिया जा रहा है, होली शुभ हो” यह जवाब सचिन पायलट द्वारा राज्यपाल से की गई मुलाक़ात की फ़ोटो पर दिया गया है !
आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट के बाद लगातार पायलट समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और उनमें एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है !
हालाँकि पायलट की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाक़ात होली की शुभ कामनाओं को लेकर बतायी जा रही है लेकिन आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासी फ़िज़ाओं का रुख़ एक बार फिर से बदल गया है !