बांसवाडा. सिरफिरे ससुर ने बेटा बहू को लट्ठ से पीटकर अधमरा कर दिया बहू आंगन में नन्हे बेटे को लेकर बैठी थी !
उसी वक्त कमरे से बाहर आए ससुर ने बहू से बोला कि ये मकान उसका है उसने खून पसीने की कमाई से बनाया है तुम बाहर निकल जाओ !
बहू मौके पर संभलती इससे पहले ससुर ने लट्ठ बरसाने शुरू कर दिए पीड़िता के बदन पर मारपीट से सूजन बन आई है !
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल हंसमुखलाल ने बताया कि पीपलवा निवासी कृपा पत्नी गोपाल मईड़ा ने शिकायत दर्ज कराई है उसके शरीर पर चोटों के निशान और सूजन देखकर कृपा का एक्स-रे कराया गया है !
मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जांच की जाएगी कृपा ने पुलिस को बताया कि उसके पति के तीन भाई हैं !
परिवार का बंटवारा भी नहीं हुआ है वह सुबह के समय आंगन में बैठी थी तभी ससुर हालू पुत्र कालिया मईड़ा एकदम से कमरे के बाहर आया और बोला मकान उसका है !
ये बोलते हुए उसने लट्ठ से दाहिने हाथ पर वार किया इसके बाद लट्ठ से कई वार किए पति गोपाल घर पर नहीं था वह रीको एरिया में नौकरी करने गया था इसलिए वह रिपोर्ट देने अकेले थाने आई है !