राजस्थान में बढ़ते अपराध, महिला इंस्पेक्टर से दुष्कर्म के आरोप में ज्वॉइंट लेबर कमिश्नर गिरफ़्तार !
1 min readराजस्थान के कोटा में पुलिस ने ज्वॉइंट लेबर कमिश्नर प्रदीप झा को रेप के लगभग ढाई महीने पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया है !
आपको बता दें कि प्रदीप झा पर उसकी साथी महिला कर्मचारी ने रेप करने का आरोप लगाया था !
जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच कर शनिवार को प्रदीप झा को गिरफ्तार कर लिया है !
आपको बता दें कि प्रदीप झा पर उनकी अधीनस्थ सहकर्मी ने कोटा के पीपल्दा समेत दिल्ली के राजस्थान हाउस ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था !
हालांकि ज्वॉइंट लेबर कमिश्नर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले को दबाने में जुटी रही और उसी दौरान आरोपी की तबीयत बिगड़ने की बात भी सामने आई थी !
पुलिस ने दुष्कर्म के करीब ढाई माह पुराने मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वॉइंट लेबर कमिश्नर को गिरफ्तार किया है !
पीड़िता महिला ने 12 जुलाई को ज्वॉइंट लेबर कमिश्नर प्रदीप झा पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिवाद दिया था !
अपनी रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया था कि ज्वॉइंट लेबर कमिश्नर उसे कई बार दिल्ली में राजस्थान हाउस और कोटा के पीपल्दा हाउस समेत कई जगह ले गया और उसके साथ रेप किया !
साथ ही पीड़िता ने अपने परिवाद में बताया था कि कमिश्नर झा उस पर मिलने के लिए दवाब डालता था उसके अधीनस्थ होने का फायदा उठा रहा था !
राजस्थान में इन दिनों सरकारी विभाग में महिला कर्मचारियों के साथ यौन शोषण के कई मामले सामने आये हैं !