October 3, 2021

रीट परीक्षा को लेकर डोटासरा का बड़ा बयान !

1 min read

राजस्थान में रीट परीक्षा को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा पर बड़ा प्रहार किया है !

डोटासरा ने रीट में कथित धांधली पर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के आंदोलन को लेकर कहा कि किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के सांसद हैं वो भाजपा की 78 MLA को आंदोलन में बुला रहे हैं और 78 MLA कह रहे हैं कि इसकी बात मत सुनना यह तो ऐसे ही घूमता रहता है !

इसी दौरान उन्होंने कहा कि रीट एग्जाम की ऐतिहासिक सफलता के चलते भाजपा के पेट में मरोड़े चल रहे हैं !

बता दें कि पहली बार किसी राज्य में इतनी बड़ी परीक्षा का सफल आयोजन हुआ है भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों के सपनों को आप लोग ध्वस्त करना चाहते हैं !

लेकिन हमारी गहलोत सरकार ऐसा नहीं होने देगी डोटासरा ने कहा कि पहली बार राजस्थान में कर्मचारियों को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है !

इसी के साथ ही पहली बार प्राइवेट स्कूल की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है पहली बार जश्न के रूप में आगे आकर लोगों ने खाना खिलाया है रहने की व्यवस्था की है !

loading...

साथ ही डोटासरा ने कहा कि परीक्षाओं में लोग ब्लूटूथ लेकर जाते थे और बड़ी-बड़ी नौकरी लग जाते थे उन्हें पहली बार हमने ही पकड़ा है और भाजपा उल्टे हमी से सवाल उठा रही है कि उन्हें पकड़ा क्यों गया !

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तो नहीं पकड़ा था न उन्हें लग रहा है कि यह काम तो हम भी कर सकते थे लेकिन राजस्थान सरकार अब यह काम करके हिंदुस्तान में पॉपुलर हो गई है !

इससे 31000 लोगों को नौकरी मिलेगी वहीं उन्होंने एक बार फिर से इस परीक्षा को गिनीज बुक रिकॉर्ड्स में होने की बात कही इसके साथ ही डोटासरा ने कहा कि बीजेपी राज्य में आज तक एक भी आंदोलन नहीं कर पाई वह अब नौटंकी कर रही है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...