REET परीक्षा के मास्टरमाइंड के साथ देशराज मीणा की फोटो हुई वायरल !
1 min readरीट परीक्षा नकल मामले के मास्टरमाइंड बत्तीलाल के साथ फोटो वायरल होने पर PCC सचिव देशराज मीणा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी बात कही है देशराज मीणा ने लिखा है कि सांच को आंच नहीं !
साथियों जैसा कि आप सभी को पता है कि पिछले कुछ समय के राजनीतिक प्रपंचो और आरोपों में बेवजह मेरा नाम उपयोग किया जा रहा है और इन सभी आरोपों को मैं सिरे से खारिज करता हूँ और शांतिपूर्ण इन आलोचनाओं को झेलने का प्रयास कर रहा हूं !
साथ ही कहा कि मुझे जानने वाले सभी लोग मेरे व्यक्तित्व के बारे में जानते है कि मैंने ना आज तक किसी का गलत किया न ही किसी को गलत मार्ग पर चलने की सलाह दी है !
वहीं उन्होंने लिखा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जो अपने जीवन में सदैव ही अलग-अलग लोगों से मिलता रहता है !
उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम जब मैं 2002 में जयपुर आया तब से आज तक छात्र राजनीति से ही मेरा जीवन खुली किताब की तरह रहा है !
साथ ही कहा कि यहां अलग-अलग विचारधाराओं के हजारों साथियों से मिलना हुआ और लगभग उन सभी से आज भी मेरे भाई जैसे ही संबंध है !
आजतक सभी को सदमार्ग और मेहनत के रास्ते पर चलने को प्रेरित किया है मुझे जानने वाले सभी इसके गवाह है !
उन्होंने कहा कि जयपुर में रहते हुए इन 19 वर्षों में मैंने प्रत्येक व्यक्ति चाहे वो मेरा मित्र है या कोई अन्य मेरे से भिन्न विचारधारा रखता हो उन सभी व्यक्तियों की जरूरत पड़ने पर हरसंभव मदद करने की कोशिश की है !
साथ हीं उन्होंने लिखा कि मेरे पर लग रहे आरोपों के लिए मैं इतना कहूंगा कि मेरे सवाई माधोपुर जिला प्रभारी बनने के पश्चात बत्तीलाल मीना भी उन सभी साथियों की तरह मुझसे मिलने आता रहा है जैसे सवाई माधोपुर जिले के अन्य युवा और सम्मानित नागरिकगण आते रहे है !
मैं बत्तीलाल मीना से अपील करता हूँ कि अपनी इस गलती को स्वीकार कर सबके सामने आकर सच बताएं कि इस कार्य में कौन लोग संलिप्त है जिन्होंने उससे यह कार्य करवाया है !