पंजाब कांग्रेस के घटनाक्रम को लेकर राजस्थान के मंत्री का बड़ा बयान !

0

पंजाब कांग्रेस के ऑब्जर्वर हरीश चौधरी ने नाम लिए बिना कैप्टन अमरिंद्र सिंह और जी-23 के नेताओं को निशाने पर लिया है !

हरीश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सामान्य बैकग्राउंड के व्यक्ति चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया है !

पंजाब में विवाद कौन कर रहा है विवाद वे लोग कर रहे हैं जो आम लोगों तक ताकत और फैसले नहीं पहुंचने देना चाहते हैं !

नवजोत सिं​ह सिद्धू की नाराजगी और मुद्दों पर सहमति के सवाल पर चौधरी ने कहा कि सिद्धू के इस्तीफे और मुद्दों पर सहमति का मामला मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है !

उन्होंने कहा कि सिद्धू हमारे पार्टी के नेता हैं उन्होंने जो इस्तीफा दिया है यह आलाकमान पर निर्भर करता है कि वह क्या करेंगे !

हरीश चौधरी ने कपिल सिब्बल और जी—23 के नेताओं पर निशाना साधते हुए
कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष कैसे नहीं हैं सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष हैं !

साथ ही कहा कि सवाल वे लोग उठा रहे हैं जो कांग्रेस की प्रक्रिया को नहीं जानतें कांग्रेस में सलाह देने का अधिकार सबको है !

इसी दौरान उन्होंने कहा कि खुद को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बनाकर पंजाब के प्रभारी की जिम्मेदारी देने के सवाल पर चौधरी ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी राजस्थान में राजस्व मंत्री के तौर पर है आगे आलाकमान जो जिम्मेदारी देगा उसे निभाया जाएगा !

नवजोत सिंह सिद्धू पर फैसले का अधिकार कांग्रेस अध्यक्ष का है मेरी पंजाब में ऑब्ज़र्वर कि तौर पर सीमित भूमिका थी !

साथ ही कहा कि सिद्धू हो या कोई और सब अपनी बात रख सकते हैं जो भी मुद्दे आते हैं वह हम चुनाव प्राधिकरण को सौंप देते हैं पंजाब के मामले में भी यही किया है पंजाब के विवाद में कांग्रेस के कमजोर होने के सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा कि पंजाब में पार्टी डैमेज नहीं मजबूत हुई है !

हालांकि पंजाब से दूर बैठे व्यक्ति को यह लग सकता है कि कमजोर हुई है लेकिन आप अगर पंजाब में जाकर देखेंगे तो वहां पार्टी मजबूत हुई है !

पंजाब के ताजा घटनाक्रम से कांग्रेस के कमजोर होने की जगह मजबूत होने की बात कहकर हरीश चौधरी ने बड़ा सियासी संकेत दिया है !

इसका मतलब यह है कि कांग्रेस का एक बड़ा खेमा पहले ही यह चाहता था कि कैप्टन अमरिंदर कांग्रेस छोड़कर चले जाएं !

बता दें कि पंजाब ऑपरेशन की तैयारियां काफी पहले से चल रही थी और लंबी एक्सरसाइज के बाद कैप्टन अमरिंदर को सीएम पद से हटा दिया हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी बनाए जाने की चर्चाएं चल रही हैं !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here