उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है !
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत विपक्षी पार्टियों के नेता घटनास्थल पर पहुंचने की कवायद में जुटे हैं !
इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पूरे मामले में ट्वीट करके प्रदेश की बीजेपी सरकार को घेरा है उन्होंने कहा कि किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा कर उनकी मांग को कुचल नहीं पाओगे !
हाल ही में सीपीआई छोड़कर कांग्रेस में आए कन्हैया कुमार ने रविवार देर शाम लखीमपुर खीरी मामले पर ट्वीट किया !
उन्होंने लिखा मिट्टी को रौंदकर सोना बनाने वाले किसानों को बीजेपी गाड़ियों से रौंद रही है सुन लो बेईमान, किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ा कर उनकी मांग को कुचल नहीं पाओगे लेकिन भारत के किसान तुम्हारे सत्ता के अहंकार को जरूर कुचलेंगे !