सीकर जिले से रिश्तों को तारतार करने वाली खबर सामने आई है दरअसल सीकर में एक पति ने अपनी पत्नी को मात्र 500 रुपये में अपने दोस्त को बेच दिया !
फिर पति के दोस्त ने दोस्त की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया !
दुष्कर्म का ये मामला सीकर के रींगस थाना क्षेत्र का है पीड़िता को पुलिस के द्वारा सखी सेंटर भिजवा दिया गया है वहीॉ पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है !
थाना प्रभारी मदनलाल कड़वासरा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में 4 दिन पहले गुजरात निवासी 21 वर्षीय युवती ने मामला दर्ज कराया था !
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने रींगस इलाके के मऊ गांव निवासी युवक से कथित रूप से लव मैरिज की थी !
4 दिन पहले रात को करीब 9 बजे पीड़िता अपने पति के साथ रींगस कस्बे के भैंरूजी मोड़ पर एक होटल के पास बैठी हुई थी तभी उसके पति का दोस्त महरोली निवासी सोनू शर्मा उधर आया !
वहां उसके पति ने 500 रुपये लेकर अपनी पत्नी को सोनू शर्मा के हवाले कर दिया फिर इसके बाद सोनू पीड़िता को महरोली की तरफ एक सुनसान जगह पर ले गया !
सूनसान जगह पीडिता को ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए जांच शुरू कर दी है !