October 3, 2021

भरतपुर में पुलिस ने माना चोरों का आतंक, एसआई बोले हर घर में चोर हैं !

1 min read

आज प्रदेश में बढ़ते अपराध के ग्राफ के चलते देश में प्रथम स्थान पर आ गया है जहां बदमाश और चोर रोजाना वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उनके सामने बेबस नजर आती है !

इसके अलावा मथुरा गेट थाना इलाके के मोरी चार बाग़ मोहल्ले में विगत रात बदमाश ने लोगों पर हमला कर दिया था जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों ने नाराजगी जताई है !

इस पर सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि पहले गिने-चुने चोर हुआ करते थे पर अब छोटे-छोटे चोर हर घर में हो गए हैं !

इसी में आगे उन्होंने कहा कि अब किस-किस को पकड़े क्योंकि पहले गिने-चुने चोर हुआ करते थे जिनको पुलिस पकड़ लेती थी लेकिन आज हर छोटे आदमी और हर जाति का आदमी चोर हो गया है !

बता दें कि सब इंस्पेक्टर का यह बयान अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है !

इस मसले पर एएसपी वन्दिता राणा के मुताबिक एक बदमाश द्वारा मोहल्ले में चोरी करने की कोशिश और लोगों पर चाक़ू से हमला करने की कोशिश की गयी है जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है !

loading...

इस पर स्थानीय लोगों के अनुसार मोहल्ले में आये दिन चोरी हो रही है और एक बदमाश रात में मोहल्ले में आया जब लोगों ने उसका विरोध किया तो उसने चाक़ू और पत्थर फेंककर हमला करने की कोशिश की थी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...