लंबे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया मिसाइल हमले में यूक्रेन के 9 नागरिकों की मौत हो गई है !
रूस की फौज यूक्रेन के कई इलाकों में पहुंच चुकी है कई पैराट्रूपर्स यूक्रेन के मिलिट्री इंस्टॉलेशन्स पर उतारे गए हैं !
वहीं यूक्रेन का दावा है कि उसने 6 रूसी फाइटर जेट्स को मार गिराया है बताया जा रहा है कि यूक्रेन के कई गांव पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है यहां लगातार धमाके हो रहे हैं !
इसी बीच बेलारूस बॉर्डर से भी रूस ने हमला बोल दिया रूस अब तीन तरफ से यूक्रेन पर हमले कर रहा है !
वहीं दूसरी तरफ NATO भी अब रूस के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई की तैयारी कर रहा है हैरानी की बात यह है कि रूसी राष्ट्रपति जहां हमले की बात स्वीकार कर रहे हैं वहीं उनकी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन पर अब तक कोई हमला नहीं किया !
इसके पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का ऐलान किया धमकाने वाले अंदाज में बोले कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा उनका इशारा अमेरिका और NATO फोर्सेस की तरफ था !
इस बयान के 5 मिनट के भीतर यूक्रेन में राजधानी कीव सहित कई प्रांतों में 12 धमाके हुए राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ वहां एयरपोर्ट बंद कर दिया गया इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा यूक्रेन गई एयरइंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई !
हमले का यूक्रेन ने भी जवाब दिया और रूसी विमानों को मार गिराया यूक्रेन ने कहा कि हम इस हमले का जवाब देंगे और इस जंग को जीतेंगे यही वक्त है कि जब पूरी दुनिया को रूस को जवाब देना चाहिए और उसे रोकना चाहिए !
थोड़ी देर बाद यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं !