मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेमे के माने जाने वाले कठूमर से कांग्रेस विधायक बाबूलाल बैरवा का बड़ा बयान सामने आया है !
बाबूलाल बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट की अनदेखी का नुकसान पार्टी को उठाना पड़ सकता है !
विधानसभा चुनाव में अभी डेढ़ साल का समय बचा है, ऐसे में पार्टी को किस तरह से मजबूत किया जाए इस पर विचार होना चाहिए !
गहलोत कैंप के विधायक की ओर से सचिन पायलट को लेकर देकर दिए गए बयान के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं !
विधायक बाबूलाल ने कहा कि सरकार बनाने में पायलट की बड़ी भूमिका थी इसी तरह से मध्यप्रदेश में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका थी लेकिन दोनों नेताओं की पार्टी में उपेक्षा हुई है जिसके बाद पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा है और अगर अब भी नहीं समझे तो आने वाले चुनाव में पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा !
बाबूलाल बैरवा ने कहा कि सचिन पायलट के पास जनाधार है, गुर्जर समाज उनके नाम से वोट देता है इसलिए उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती है !
इधर सियासी संकट के दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा गहलोत कैंप में थे हालांकि वे पहले भी यह कह चुके हैं कि वह सचिन पायलट की वजह से ही विधायक बन पाए हैं !