सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की मौका था होली का !
इन दोनों की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गरम हो गए संभावना जताई जा रही है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट में ओम प्रकाश राजभर का नाम भी जुड़ जाएगा !
बताया जा रहा है कि ओम प्रकाश राजभर होली से पहले भी एक बार भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात की थी लगता है समाजवादी पार्टी गठबंधन में टूट होने जा रही है !
बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश ने अपनी सभी मांगें गृहमंत्री अमित शाह के सामने रखीं फैसला अब भाजपा के हाथ में है !
हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 करीब है। पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों पर राजभर का प्रभाव है तो 14 पर जीत हार का फैसला करते हैं ऐसे में ओमप्रकाश राजभर भाजपा की मजबूरी भी हैं और जरूरत भी !
चुनाव 2017 में सुभासपा, भाजपा संग मिलकर आठ सीटों पर चुनाव लड़ी थी और चार सीटें जीती थी पर चुनाव 2022 में नाराज राजभर ने सपा के साथ गलबाहियां कर 18 सीटों पर चुनाव लड़ा, 6 सीटों पर अपना परचम लहरा कर अपनी ताकत को सबक सामने जताया दिया पूर्वांचल के चार जिलों में तो भाजपा का खाता तक नहीं खुला !
चुनाव 2022 के रिजल्ट आने के बाद से समाजवादी पार्टी गठबंधन टूटने के कगार पर आ गई है !
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए महान दल सुप्रीमो केशव देव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमारा सही इस्तेमाल नहीं किया !
वह तो स्वामी प्रसाद मौर्य पर अधिक भरोसा करते रहे जिनको भाजपा ने ही रणनीति के तहत सपा में भेजा था !
चुनाव 2022 में महान पार्टी का एक भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतरा था उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को 273 और एसपी गठबंधन को 125 सीटें मिली हैं !