राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार से नाराज चल रहे विधायक आखिर मान गए हैं !
सरकार से खफा चल रहे मंत्री राजेंद्र गढ़ा समेत बसपा से कांग्रेस में शामिल 4 विधायक शनिवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिले !
मुख्यमंत्री आवास पर सभी विधायकों की यह मुलाकात सीएम से हुई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने बताया कि सभी विधायकों से मुख्यमंत्री से अच्छे माहौल में बातचीत हुई है !
इस मुलाकात में बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, लाखन मीणा और संदीप यादव शामिल थे !
इनके साथ गिर्राज सिंह मलिंगा और खिलाड़ी लाल बैरवा ने भी सीएम से मुलाकात यह भी बताया जा रहा है कि ये सभी विधायक रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उदयपुर रवाना हो सकते हैं !