राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को अपना कुनबा संभालने में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है कुछ निर्दलीय विधायकों के बाद अब सरकार में राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रति नाराजगी जताई है !
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री मंत्री गुढ़ा ने लंबित मुद्दों और साथियों को सम्मान नहीं मिलने का मुद्दा उठाया है उन्होंने कमिटमेंट पूरा नहीं करने पर प्रभारी अजय माकन को भी निशाने पर लिया है !
सीएम के बसपा के सहयोग से सरकार बचाने वाले बयान पर गुढ़ा ने कहा- गहलोत साहब बोलते बहुत ज्यादा हैं हमारे साथ बैठकर चिंता करते तो ज्यादा ठीक होता दरअसल, गुढ़ा बसपा से कांग्रेस में आए थे !
उन्होंने कहा- यह बात बिल्कुल ठीक है। हमारे साथी छूट गए थे, इस मामले में प्रॉब्लम है यह भी सही है कि हमारे साथियों को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला उसका कारण जो भी हो पता नहीं क्या मजबूरी रही होगी !
मंत्री ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा- कुल मिलाकर राजनीति में कमिटमेंट जो हो वह पूरा होना चाहिए अजय माकन जो हमारे प्रभारी हैं उन्होंने मुझसे जो कमिटमेंट किया था वह पूरा नहीं किया !