राजस्थान में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 10 जून को मतदान होगा इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ज़ोर आज़माइश लगा दी है !
राजस्थान से राज्यसभा की सीट कांग्रेस और एक सीट भाजपा के खाते में जानी तय है मगर असली लड़ाई तो चौथी सीट के लिए है !
विधायकों की संख्या के लिहाज से चौथी सीट के लिए कांग्रेस का पलडा भारी है वहीं दूसरी ओर भाजपा भी अपने समीकरण बिठाने में लगी है ऐसे में कांग्रेस के ‘हाथ’ की गिनती गड़बड़ा सकती है
राज्यसभा चुनाव के घमासान के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बयान भी सामने आया है !
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राजस्थान में राज्यसभा चुनाव में जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है वह हैरान करने वाला है यहां एक-एक विधायक के पीछे पुलिस की एक-एक गाड़ी लगा दी गई है और उनका पीछा किया जा रहा है ये पूरी तरह से सत्ता का दुरुपयोग ही है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ !
इन सबके बावजूद भारतीय जनता पार्टी के हमारे प्रत्याशी श्री घनश्याम तिवाड़ी जी और श्री सुभाष चंद्रा जी जीतेंगे क्योंकि विधायक पार्टी लाइन से ऊपर उठकर हमारे दोनों उम्मीदवारों को वोट देकर जरूर विजयी बनाएंगे !