राजस्थान में राज्यसभा चुनाव का घमासान जारी है प्रदेश में दोनों पार्टियाँ अपने अपने उम्मीदवार को जीताने के लिए भरसक प्रयास कर रही है !
एक तरफ़ जहाँ कांग्रेस अपने मंत्री विधायकों की बाड़ेबंदी कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर BJP भी प्रशिक्षण के नाम पर अपने विधायकों की बाडेबंदी करने जा रही है !
वहीं कांग्रेस में विधायकों की लगातार नाराज़गी सामने आ रही है हालाँकि कुछ विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने स्तर पर मना लिया है और उन्हें अपने साथ उदयपुर बाडेबंदी में भी लेकर गए !
इन सबके बीच अब एक दिलचस्प ख़बर सामने आयी है दरअसल कहा जा रहा है कि सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में राज्यसभा चुनाव के बाद फिर से एक बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है !
राज्य सभा चुनाव के बाद फिर से प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है मंत्रियों और बाड़ेबंदी में इस तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं !
राज्यसभा चुनाव के घमासान के बीच इस ख़बर ने एक बार फिर से प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है !
मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की सुगबुगाहट तेज होने से अब नेताओं के मन में भी इच्छा जागृत हो चुकी है कि इस बार तो शायद जिनका नम्बर पहले नहीं आया था वो आ जाए !
हालाँकि अब देखना दिलचस्प होगा कि राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश की कांग्रेस में क्या सचमुच फिर से परिवर्तन देखने को मिलेगा !