उदयपुर मर्डर केस पर गहलोत ने बीजेपी पर बोला बड़ा हमला, पढ़ें आखिर क्या कहा गहलोत ने ?

0

उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में चल रहा वार-पलटवार अभी भी जारी है इस मामले को लेकर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि आरोपियों को पहले भी बीजेपी नेताओं ने बचाने का प्रयास किया था !

सोमवार को मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि जिस मकान में अभियुक्त किराये से रहते थे वो भी मुस्लिम का था !

गहलोत ने कहा कि उस मुस्लिम मकान मालिक ने उदयपुर घटना के आरोपियों के खिलाफ पहले भी शिकायत दी थी कि वो उसे तंग करते हैं और धमकाते हैं इसके साथ ही किराया भी नहीं दे रहे हैं !

सीएम गहलोत बोले इस मामले में पुलिस कार्रवाई करती उससे पहले ही थाने में बीजेपी नेताओं के फोन चले गए थे कि यह हमारा कार्यकर्ता है इसे परेशान मत करो !

हालांकि इस दौरान सीएम गहलोत ने पुलिस के पास बीजेपी नेताओं के फोन को लेकर यह भी कहा कि जरुरी नहीं कि उनकी बात मानी ही गई हो !

सीएम ने कहा कि यह जगजाहिर हो चुका है कि आरोपियों के साथ किन लोगों के संबंध थे ऐसे में अब बीजेपी नेताओं को जवाब देकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए !

हालाँकि उदयपुर हत्याकांड के बाद कांग्रेस ने केन्द्र सरकार और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है हाल ही में बीते शनिवार को भी कांग्रेस के 22 वरिष्ठ नेताओं और प्रवक्ताओं ने देशभर के विभिन्न शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर सवाल दागे थे !

वहीं राजधानी जयपुर में इसको लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने पीसीसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर हमला बोला था !

उदयपुर में बीते 28 जून को टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियारों से उसकी ही दुकान में निर्मम हत्या कर दी गई थी उसके बाद उदयपुर सहित पूरे राजस्थान में तनाव फैल गया था वहीं देशभर में इस हत्याकांड को लेकर तीखी प्रतिक्रियायें सामने आई थी !

राजस्थान में माहौल बिगड़ने की आशंका के चलते उसी दिन प्रदेशभर में इंटरनेट बंद करके धारा-144 लगा दी गई थी उसके बाद से ही इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हो रखी है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here