SFI नेता राकेश झाझडिया की हत्या, NSUI पर लग रहे आरोप !

0

राजस्थान के झुंझुनूं में सेठ मोतीलाल कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं SFI नेता राकेश झाझड़िया अपने एक साथी संजीव के साथ केहरपुरा से भड़ौंदा खुर्द की ओर आ रहा था वह जैसे ही सड़क पर आया तो सामने खड़ी एक कैंपर गाड़ी ने अचानक लाइट जलाई और राकेश की गाड़ी को टक्कर मारी हमले को भांपकर राकेश झाझड़िया ने अपनी गाड़ी को पीछे दौड़ाना चाहा लेकिन पहले से ही पीछे खड़ी एक और कैंपर ने भी राकेश की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी !

दोनों तरफ से घिरे राकेश झाझड़िया को हमलावरों ने घेर लिया और गाड़ी से उतारकर सरियों से बुरी तरह मारपीट की वहीं झाझड़िया के साथ गाड़ी में मौजूद संजीव के साथ भी मारपीट की और मोबाइल छीन लिया बुरी तरह मारपीट करने के बाद हमलावर राकेश को अधमरी अवस्था में छोड़कर चले गए संजीव ने राकेश के पिता को फोन किया और गाड़ी बुलवाई !

यह भी देखें: SACHIN PILOT को इस वजह से बनाना होगा मुख्यमंत्री

गाड़ी से राकेश को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कर लिया है जिसका आज सुबह पोस्टमार्टम किया गया घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण डीएसपी रोहिताश्व देवंता और बगड़ एसएचओ श्रवण कुमार पहुंचे !

वीडियो देखें: SACHIN PILOT के मुख्यमंत्री बनने की तैयारी, विधायकों से संपर्क की शुरूआत

साथ ही घटना की सूचना मिलने पर एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर, पूर्व सरपंच संजीव तोगड़ा कलां और सरपंच प्रतिनिधि अजीत भांबू सहित अन्य छात्रनेता पहुंचे जिन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने तक शव नहीं लेने की बात कही है !

वहीं ग्रामीण डीएसपी ने बताया कि संदिग्धों की तलाश में टीमें रवाना कर दी गई है एसएफआई जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर सहित अन्य छात्रनेताओं ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों से लगातार उन्हें धमकियां मिल रही थी छात्रसंघ चुनावों के दौरान भी कॉलेज कैंपस में हिस्ट्रीशीटर खुले आम घूम रहे थे जिनकी जानकारी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की !

यह भी पढ़ें: Vasundhara Raje ने भरी हुंकार, सीएम गहलोत की बढ़ी टेंशन !

साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में स्थित लाल कोठी में बदमाशों का जमावड़ा रहता है लेकिन पुलिस वहां पर कुछ करने की हिम्मत नहीं करती जिसके कारण छात्रों में भय का माहौल है !

पूर्व सरपंच संजीव तोगड़ा कलां और SFI नेता राकेश झाझड़िया के साथी संजीव ने बताया कि हमला करने वालों में कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर देशबंधु, विश्वबंधु, गब्बर, मोरारका कॉलेज छात्रसंघ चुनावों में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी सचिन सोहू, मंजीत झाझड़िया, दिनेश मालसरिया, प्रदीप मंगावा, रवि बलौदा, राजू फौजी नरसिंहपुरा आदि प्रमुख थे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here