राजस्थान कांग्रेस में सियासी अदावत थमने का नाम ले रही है प्रदेश में आपसी खींचतान के चलते लगातार गहलोत और SACHIN PILOT खेमे एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं !
अब जब गहलोत खेमे को ये अंदाजा हो चुका है कि सचिन पायलट की स्थिति राजस्थान में मजबूत हो रही है तो गहलोत भी सक्रिय हो गए हैं सीएम गहलोत गुट के लोग अब सचिन पायलट के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं !
सचिन पायलट ने जबसे अपने जन्मदिन पर आमजन से मुलाकात की और वहां उमड़ा जनसैलाब देखकर गहलोत अब लगातार अपने विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं गहलोत आलाकमान को दिखाना चाहते हैं कि उनके पास विधायकों की संख्या अभी भी है !
यह भी देखेंः SACHIN PILOT के साथ हो सकता है धोखा
साथ ही अब आगे सचिन पायलट पर बयानों के ज़रिए व्यक्तिगत हमले भी देखने को मिल सकते हैं जिसके जरिए ये पायलट को डैमेज करने का काम करेंगे !
वहीं दूसरी ओर शांत संयम और धैर्य रखने वाले सचिन अभी भी धैर्य रखे हुए हैं उनके गुट के कुछेक विधायकों को छोड़ कोई भी बयानवाजी नहीं कर रहा है खुद सचिन पायलट ने आपस में बयानवाजी करने से बचने के लिए कहा है पायलट जानते हैं कि आलाकमान से उन्हें संदेश मिल चुका है ऐसे में पायलट कोई भी ऐसी गलती नहीं करना चाहते जिससे आलाकमान की नजरों में उनकी छवि खराब हो !
वहीं अब सचिन विरोधी खेमे के बयानवीर अब पूरी कोशिश करेगें की पायलट को कैसे भी उकसाया जाए जिसके लिए आगामी दिनों में हर स्तर की बयानवाजी देखने को मिल सकती है अब पायलट और उनके खेमे के विधायकों को इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि आगामी दिनों में होने वाली बयानवाजी से कैसे बचा जाए !
वीडियो देखें: SACHIN PILOT के साथ किसने की बगावत
साथ ही ये देखना भी दिलचस्प होगा कि कैसे सचिन इन चक्रव्यूह से निकल कर आते हैं !