नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामे पर बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सत्ता पक्ष ही संसद नहीं चलने दे रहा है एक तरफ बीजेपी कहती है कि राहुल गांधी को कोई सीरियस नहीं लेता और दूसरी तरफ राहुल गांधी के बयानों पर ही पूरी बीजेपी टिकी हुई है !
बेनीवाल ने कहा कि असल में कांग्रेस और बीजेपी दोनों मिले हुए है बीजेपी चाहती है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता रहे ताकि इनका वोट बढ़ता रहे इसके लिए उसी पर पूरा ध्यान केंद्रित रहता है साथ ही जेपी नड्डा के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ये कुछ भी बोलते रहते है बयान देते रहते है और बदलते रहते है !
यह भी देखें: SACHIN PILOT के गढ़ पर नज़र लगाए बैठे हैं, सतीश पूनिया, अब क्या करेंगे पायलट !
साथ ही कहा कि हम जो नए लोग आए है हमें ये देखने को मिला कि ये सब मिला जुली का खेल है अब सोमवार से ये लोग हाउस चला लेंगे लेकिन बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे गायब है देश की जनता जिन मुद्दों पर चर्चा चाहती है वो होगी नहीं सात दिन का समय चला गया है क्या ये समय वापिस आएगा !
बेनीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका अभी बयानों से काम चल रहा है कांग्रेस ने भी कुछ गलतियां की जिसका भाजपा को फायदा मिल रहा लेकिन 2024 में बीजेपी को जीतने में दिक्कतें आएगी क्योंकि आधे दर्जन से ज्यादा एनडीए के साथी इनको छोड़ चुके है किसानों और जवानों के मुद्दे देश में अभी भले ही खत्म हो गए है लेकिन एक वक्त आएगा जब ये मुद्दे वापिस उठेंगे हम भी अग्निपथ के मुद्दे पर देश में बड़ा आंदोलन करेंगे !