श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी का जयपुर के एस एम एस अस्पताल में सोमवार रात को निधन हो गया हालाँकि लोकेंद्र कालवी का निधन कॉर्डियक अरेस्ट के चलते हुआ बताया जा रहा है साथ ही जून 2022 से लम्बे समय से अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद से उनका इलाज चल रहा था !
कालवी का अंतिम संस्कार नागौर के कालवी गांव में आज दोपहर 2:15 किया जाएगा लोकेंद्र सिंह कालवी ने फिल्म जोधा अकबर के खिलाफ अभियान चलाकर सुर्खियों में आए थे जिसके बदा उन्होंने फिल्म पद्मावत का भी विरोध किया और विरोध करने के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर उनकी पहचान बनी थी !
कालवी के पिता कल्याण सिंह कालवी राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं कालवी नागौर से लोकसभा के लिए चुनाव मैदान में उतरे थे लेकिन हार गये है 1998 में कालवी ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में बाड़मेर से संसद में जाने की कोशिश की पर शिकस्त मिली थी !
वहीं कालवी ने साल 2003 में कुछ राजपूत नेताओं के साथ मिलकर सामाजिक न्याय मंच बनाया और ऊंची जातियों के लिए आरक्षण की मुहिम आरंभ की थी कल्याण सिंह कालवी चंद्रशेखर सरकार में मंत्री रहे थे और वो चंद्रशेखर के भरोसेमंद साथी भी थे !