राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही BJP में सियासी हलचल तेज हो गई है सतीश पूनिया के अध्यक्ष बनने के बाद बीजेपी पोस्टर से हटा दी गई वसुंधरा राजे को एक बार फिर पार्टी पोस्टर में जगह मिल गई है !
पिछले 2 साल से पार्टी मुख्यालय पर लगे बड़े होर्डिंग्स में केंद्रीय नेताओं के साथ गुलाबचंद कटारिया और सतीश पूनिया की ही फोटो पोस्टर में थी अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे के दिन पार्टी मुख्यालय पर नया पोस्टर लगाया गया !
यह भी पढ़ें: मज़बूत सचिन पायलट को बदनाम करने की कोशिश, साज़िश का हुआ खुलासा !
इसमें वसुंधरा राजे को भी पार्टी के फेस के तौर पर प्रेजेंट किया गया है पार्टी के इस बदलाव के बाद राजस्थान बीजेपी में वसुंधरा राजे की चुनावी भूमिका को लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया है
राजस्थान बीजेपी के कार्यालय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि वसुंधरा राजे हमारी पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हैं !
इसलिए पार्टी के पोस्टर में उनका चेहरा जरूरी है वसुंधरा राजे को पोस्टर में अब तक जगह नहीं मिलने का सवाल किया गया तो शर्मा बोले कि मैं जब कार्यालय मंत्री बना तब से ही वह पोस्टर लगे हुए थे जो मैंने नहीं लगवाए थे इसलिए उस चीज की जानकारी मुझे नहीं है !
यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले पर किरोड़ी लाल मीणा ने किया बड़ा दावा !
राजे का पार्टी मुख्यालय पर पोस्टर लगने के बाद पार्टी में उनके समर्थकों ने खुशी जाहिर की है बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र तिवाड़ी ने कहा कि राजे राजस्थान में बीजेपी का चेहरा हैं आम जनता उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करती है इसलिए उनका पोस्टर में आना पार्टी के लिए फायदेमंद होगा हालांकि राजे के साथ कुछ लोगों ने चीटिंग की थी वह शेर हैं थीं और रहेंगी !
बीजेपी कार्यकर्ता सतेंद्र त्यागी ने कहा कि राजे लोगों के दिलों में राज करती हैं इसलिए अब तक वह पोस्टर में नहीं थीं वसुंधरा जी की लोकप्रियता पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा था अब जब उन्हें फिर से पोस्टर में जगह मिली है तो इससे बीजेपी को ही फायदा जरूर होगा इससे पहले BJP की ओर से राजस्थान में निकाली गई जन आक्रोश यात्रा के पोस्टर्स में भी राजे को जगह दी गई थी !
वहीं 23 जनवरी को एंटरटेनमेंट पैराडाइज में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भी सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया के साथ राजे के होर्डिंग्स लगाए गए थे !
इसके साथ ही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के बगल में बैठने के लिए खुद की जगह दी थी इसके बाद एक बार फिर से राजे को लेकर एक बार फिर सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है !