October 6, 2021

REET में गड़बड़ी करने को लेकर SOG की बड़ी कार्रवाई !

1 min read

REET परीक्षा में गड़बड़ी कराने के मामले में SOG ने आज फिर बड़ी कार्रवाई करते हुये दो और पुलिसकर्मियों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है !

ये गिरफ्तारियां धौलपुर, भरतपुर और सवाई माधोपुर से की गई हैं राजस्थान REET में नकल कराने के मामले में अभी तक चार पुलिसकर्मी गिरफ्तार किये जा चुके हैं !

वहीं पूर्व में तीन पुलिसकर्मियों और राजस्थान पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को निलंबित किया जा चुका है !

साथ ही SOG की इस कार्रवाई से रीट परीक्षा में अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा की गई धांधलियों का लगातार खुलासा हो रहा है !

SOG ने आज दो और पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है इनमें पुलिस कांस्टेबल परमवीर सिंह को धौलपुर से और दिगंबर सिंह को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया गया है और तीसरे आरोपी के रूप में SOG ने जयवीर सिंह नामक युवक को भरतपुर से गिरफ्तार किया है !

बता दें कि इन पुलिसकर्मियों की गड़बड़ी कराने में क्या भूमिका रही है इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन SOG आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है !

loading...

SOG रीट परीक्षा नकल मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है !

SOG और सवाई माधोपुर पुलिस ने रीट परीक्षा वाले दिन 26 सितंबर को दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया था इनमें एक कांस्टेबल और दूसरा हेड कांस्टेबल था !

बता दें कि कांस्टेबल देवेंद्र सिंह गुर्जर की पत्नी लक्ष्मी गुर्जर और हेड कांस्टेबल यदुवीर सिंह की पत्नी सीमा गुर्जर रीट की परीक्षा दे रही थी ये पुलिसकर्मी रीट का पेपर कबाड़ कर अपनी पत्नियों को नकल करवा रहे थे !

SOG ने उसी दिन इस मामले में नकल करने और कराने के मामले में आशीष मीणा, उषा मीना, मनीषा मीणा और दिलखुश मीणा को भी गिरफ्तार किया था !

बता दें कि इस कार्रवाई के बाद देवेन्द्र सिंह और यदुवीर सिंह को निलंबित कर दिया गया था !

रीट परीक्षा संपन्न होने के बाद राज्य सरकार ने गड़बड़ी करने और लापरवाही बरतने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुये 20 अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया था !

इनमें सवाई माधोपुर पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवारी और सवाई माधोपुर उपाधीक्षक राजूलाल मीणा भी शामिल थे !

इनके अलावा सवाई माधोपुर जिले के वजीरपुर उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा भी निलंबित किये गये अधिकारियों की सूची में थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...