सीएम गहलोत ने बताया आखिर किसने गिरने से बचाई उनकी सरकार !

0

सीएम अशोक गहलोत ने वर्ष 2023 में कांग्रेस सरकार की वापसी को लेकर उम्मीद जताई गहलोत ने कहा कि हम चाहते हैं हमारी सरकार रिपीट हो पर माई बाप तो पब्लिक होती है हम तो पब्लिक से अपील करते जाएंगे !

जवाहर सर्किल पर एक निजी होटल में आए कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम चाहते हैं कि हमारी सरकार रिपीट हो जनता चुनाव में इस पर विचार करे कि हमने शानदार परफॉर्मेंस दिया अच्छी योजनाएं दी हैं किसानों को, मजदूरों को, छात्रों को, सोशल सिक्योरिटी, स्वास्थ्य सेवा में में कोई कमी नहीं रखी है इसलिए उम्मीद रखते हैं कि सरकार रिपीट करें सरकार रिपीट करने के फायदे बहुत सारे हैं !

गहलोत ने कहा कि सरकार रिपीट नहीं करें तो रिफाइनरी के प्रोजेक्ट को ही लो 46 हजार करोड़ से 71 हजार करोड़ का हो गया हमने सरकार बनते ही 1 दिन भी काम नहीं रोका योजना समय पर पूरी हो तो ज्यादा ठीक रहेग अभी यह परियोजना 10 साल लेट हो गई तो लागत बढ़ जाएगी हम तो इन बातों का ध्यान रख रहे हैं अब देखना है कि पब्लिक का क्या मूड है पब्लिक का क्या मूड रहता है माई बाप तो पब्लिक होती है हम तो पब्लिक से अपील करते जाएंगे, करते जाएंगे !

सीएम गहलोत ने कहा विजय दास महाराज का हादसा हुआ वह बहुत दुखद है इसका दुख सभी समाज को है धार्मिक पर्यटन सर्किट को लेकर यह बात क्लियर कर दी कि जो पर्यटन क्षेत्र बंद है लेकिन माइंस लीगल है बीजेपी गवर्नमेंट में माइंस शिफ्ट की थी और हमारी सरकार में भी कुछ शिफ्ट की गई थी वहां 100 खानें थी जो अब 45 रह गई सब लीगल माइंस है लेकिन धार्मिक भावनाओं को देखते हुए फैसला किया गया !

अनफॉर्चूनेटली ऐसा हादसा नहीं होना चाहिए था लेकिन किन परिस्थितियों में उन्होंने आत्महत्या की उसको लेकर जांच बैठाई है क्या परिस्थितियां रही 18 जुलाई को ही मीडिया के माध्यम से कहला दिया था कि सैद्धांतिक रूप से सरकार इनको शिफ्ट करने जा रही है तब क्या स्थिति बन गई कि उनके यह कदम उठाना पड़ा !

सीएम गहलोत ने कहा कि विजयदास के आत्मदाह का मामला जांच का विषय है परंतु बीजेपी वाले राजनीति करना चाह रहे हैं आप जानते हो धर्म का नाम आते ही वो चैंपियन बन जाते हैं जेपी नड्डा ने कमेटी बनाई है पत्र में लिख रहे हैं कि इलीगल माइनिंग जबकि इन्हें पता ही नहीं कि इलीगल माइनिंग की नहीं है धार्मिक पहाड़ों पर बरसों से खनन चल रहा है वर्ष 2004 से यह मामला चला आ रहा है बहुत बुरा हादसा हुआ इसकी जांच करवा रहा हूं हम तो यही कर सकते हैं बाकी राजस्थान भर में हमने इलीगल माइनिंग को लेकर अभियान शुरू किया उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है यह तो संयोग ऐसा बैठा की घटना हुई मीडिया में इसको इस प्रकार जोड़ा कि साधु संत के आत्मदाह के बाद सरकार एक्टिव हो गई जबकि उस घटना से अवैध माइनिंग के खिलाफ अभियान का कोई संबंध नहीं है !

ED के सोनिया से पूछताछ को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि पूरे देश में वो एक्सपोज हो रहे हैं ईडी हो या सीबीआई हो इनकी देश भर में साख बनी रहे इन संस्थाओं के साथ साथ भाजपा को भी नुकसान है धीरे-धीरे देश समझ रहा है कि इनका किस तरह उपयोग कर रहे हैं सरकारें बदलने में ईडी का उपयोग हो रहा है महाराष्ट्र को देख लीजिए ताजा उदाहरण है पश्चिम बंगाल में क्या हो रहा है मध्यप्रदेश में क्या हुआ धन बल के आधार पर लोकतंत्र को हाईजैक कर रहे हैं डैमेज कर रहे हैं जो नहीं होना चाहिए !

राजस्थान में ईडी के इस्तेमाल पर गहलोत ने कहा कि मेरी दृष्टि में यहां राजस्थान के लोगों ने जो हमारा साथ दिया निर्दलीय हो सीपीएम के हो या बीटीपी के हो उसे मैं कभी भूल नहीं सकता अगर सरकार बची है तो इनके कारण बची है सरकार उनके कारण ही कायम है उनका टेस्ट हो चुका है चाहे राज्यसभा चुनाव के वोट दिखा कर देते नहीं है लेकिन पूरे वोट 126 पड़े हैं गहलोत ने कहा कि राजस्थान पहला राज्य है जहां हॉर्स ट्रेडिंग के बिना बीएसपी के सभी विधायकों ने कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ होगा निर्दलीय हमारा साथ दे रहे हैं चुनाव तक हम सब एकजुट होकर जाएंगे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here