राजस्थान बोर्ड की ओर से रविवार को हुई REET परीक्षा के दूसरे दिन की दूसरी पारी का पेपर सोशल मीडिया पर आ गया है सामाजिक अध्ययन के पेपर के 91 से 132 नम्बर तक के सवालों के 8 पेज सामने आए साथ ही 79 से 86 नम्बर तक के पेज पर प्रश्नों के ऑप्शन्स पर टिक मार्क भी लगे हुए हैं !
वहीं बाल विकास का पेपर भी सामने आया है जबकि परीक्षा के बाद सभी परीक्षा केन्द्रों पर रीट अभ्यर्थियों से प्रश्न-पत्र एग्जामिनेशन हॉल में ही जमा करवा लिए गए थे अधिकारियों ने पेपर के इन पन्नों को सही माना है उनका कहना है परीक्षा खत्म होने के बाद कुछ पन्ने सामने आए इसलिए इसे पेपर लीक नहीं कहें स्टूडेंट शरारत करते हुए कुछ पेज फाड़कर ले गए होंगे !
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के जनसम्पर्क अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता ने एक निजी अख़बार से बातचीत में कहा कि जब ये पेपर समाप्त होने के बाद सामने आया तो क्या इसे पेपर लीक माना जाएगा ?
साथ ही उन्होंने कहा कि कोई बच्चा अंदर से 4 पेपर फाड़कर ले गया होगा फिर शरारत करने के लिए उसने वॉट्सएप पर डाल दिया पेपर लीक तब माना जाता जब पेपर शुरू होने से पहले आ जाता है पेपर समाप्त होने के बाद कोई पेपर सोशल मीडिया पर डाला जाता है तो पेपर लीक नहीं माना जाता है सामान्य बात है यह तो !
राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि यह तो अब देखेंगे अभी सुबह हुई है जांच करेंगे , पता करेंगे क्या परिस्थिति है सुबह 9 बजे पूरे प्रदेश से OMR आई हैं रात 4 बजे तक हम जाग रहे थे ऑफिस से घर नहीं गए अभी हम बैठेंगे तब सारी स्थिति को रिव्यू करेंगे हम तो अपने हिसाब से निर्णय लेते हैं हम आपके हिसाब से निर्णय नहीं लेंगे जब समय होगा तब कमेटी बैठेगी उसमें क्या निर्णय होगा उसके हिसाब से देखेंगे !
बीजेपी सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा और ABVP के राष्ट्रीय मंत्री होश्यर मीणा ने इसी मुद्दे पर प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने कहा रीट अभ्यर्थियों से पेपर जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए ?
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा मैं CM गहलोत से कई बार कह चुका हूं कि पेपर घोटाले में बड़े डकैतों पर हाथ डालो वह ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? वायरल पेपर की सच्चाई की तुरंत जांच करवाने और अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों पर तुरन्त कार्यवाही करें !
सांसद डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने ट्वीट कर कहा कि रीट परीक्षा की चौथी पारी के पेपर में करीब 42 प्रश्न सामाजिक अध्ययन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मुखिया जी से मेरा सवाल है कि जब पेपर को अभ्यर्थियों से जमा करवा लिया गया तो यह सोशल मीडिया पर कहां से आए ?
साथ ही उन्होंने कहा कि मुखिया जी मैं आपसे कई बार कह चुका हूं कि आप पेपर घोटाले में बड़े डकैतों पर हाथ डालो आप ऐसा नहीं कर रहे इसका राज क्या है? आज का पेपर जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसकी सत्यता की तुरन्त जाँच कराएं अगर पेपर लीक हुआ है तो इन बड़े डकैतों पर तुरन्त कार्यवाही करें जिससे मेहनती बच्चों को न्याय मिल सके !
बीजेपी से जुड़े छात्र संगठन ABVP के राष्ट्रीय मंत्री होश्यार मीणा ने कहा कि हर बार रीट परीक्षा के पेपर सोशल मीडिया से बाहर आ जाते हैं ईमानदारी और मेहनत से परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखों रीट अभ्यर्थियों को न्याय मिलना चाहिए उनके हक पर डाका नहीं पड़े इसलिए ABVP बड़ा आंदोलन करेगी !
होश्यार ने कहा कि एक पेपर वायरल हो रहा है जैसा पेपर अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर के अंदर मिला वैसा ही पेपर और प्रश्न हूबहू उसमें दिखाई दे रहे हैं इसलिए सवाल उठता है कि ये पेपर कहां से बाहर आया इस पेपर को निकालने वाले कौन हैं आखिर बड़े लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है !