पाकिस्तान महिला एजेंटों ने भारतीय जवान को हनीट्रैप में फँसाया !

0

पाकिस्तानी महिला एजेंट्स ने एक बार फिर भारतीय जवान को हनीट्रैप में फंसा लिया जवान वॉट्सऐप चैट और वीडियो कॉल के जरिए उनके संपर्क में था और संवेदनशील सूचनाएं भेज रहा था !

हालाँकि आरोपी सैन्यकर्मी शांतिमोय राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है
यह जवान जयपुर छावनी में तैनात था CID इंटेलिजेंस लंबे समय से उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी पाक एजेंटों ने रुपए का लालच देकर उससे इंडियन आर्मी से जुड़ी जानकारी हासिल की है !

CID ने उसे 25 जुलाई को हिरासत में लिया था शुरुआती पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने बताया कि सेना और पुलिस पूछताछ में 24 वर्षीय शांतिमोय ने कबूल किया कि वह काफी समय से सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों के संपर्क में था !

बता दें कि सैन्यकर्मी शांतिमोय राणा पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा जिले के कंचनपुर का रहने वाला है शांतिमोय मार्च 2018 से भारतीय सेना में भर्ती हुआ था !

अभी तक जांच-पड़ताल में सामने आया है कि एक पाकिस्तान महिला एजेंट ने उसे अपना नाम गुरनुर कौर उर्फ अंकिता बताया कहा कि वह शाहजहांपुर (Uttar pradesh) की रहने वाली है शाहजहांपुर में ही मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में काम करती है दूसरी महिला निशा ने खुद को मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में बताया था इन महिलाओं ने शांतिमोय को हनीट्रैप में फंसाकर उसे पैसों का भी लालच दिया उससे रेजीमेंट के सेंसटिव और गोपनीय डॉक्यूमेंट्स और युद्धाभ्यास के वीडियो मंगवाए !

बताया जा रहा है कि इसके एवज में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर आरोपी जवान के बैंक खाते में रुपए भी भेजे गए !

इंटेलिजेंस ने जवान का मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरण अपने कब्जे में लेकर उनकी जांच शुरू कर दी है शांतिमोय ने बताया कि युवती उसे फंसाने के लिए वीडियो कॉल कर उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी हासिल करती थी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here