अमेरिका में उष्णकटिबंधीय चक्रवात ‘हन्ना’ विकराल रूप ले चुका है और आज सुबह (भारतीय समयानुसार) यह टेक्सास तट से टकराया। बताया जा रहा है कि मियामी के आसपास यह भारी तबाही मचा सकता है, वहीं इससे कारण बड़े-बड़े बवंडर उठने का खतरा पैदा हो गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से लोग दहशत में हैं।
बफिन बे से लेकर सार्जेंट तक के लिए भीषण अंधड़ की चेतावनी है। वहीं मेक्सिको के बारा एल मेज्कविटल से टेक्सास के पोर्ट मेन्सफील्ड तक और मेस्किट बे से टेक्सास के हाई आईलैंड तक उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी प्रभावी है। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठने की आशंका है, जिससे मौजूदा स्थितियां बिगड़ सकती हैं।