स्कूटी पर सवार हुई वसुंधरा राजे, लड़कियों ने बोली बड़ी बात !

0

राजस्थान में चुनावी साल शुरू होते ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ग्राउंड पर एक्टिव हो गई हैं मेवाड़-वागड़ दौरे के दूसरे दिन सोमवार को वसुंधरा राजे ने डूंगरपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया इस दौरान करीब 12 बजे चितरी गांव में राजे स्कूटी सवार कुछ लड़कियों से मिलीं लड़कियों ने कहा कि यह स्कूटी पूर्व बीजेपी सरकार में आपने ही दी थी इसके बाद राजे एक लड़की की स्कूटी पर बैठकर मुख्य मार्ग तक गईं वहां से वो उदयपुर के लिए रवाना हो गईं !

इससे पहले रविवार को राजे अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उदयपुर पहुंची थीं इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका उत्साह के साथ स्वागत किया था इसके बाद राजे अपने समर्थकों के साथ सड़क मार्ग से डूंगरपुर के लिए रवाना हुई थीं यहां बेणेश्वर मेले में शामिल होने के बाद डेढ़ किलोमीटर तक पैदल चल राधा-कृष्ण मंदिर पहुंची थीं उन्होंने महंत अच्युतानंद महाराज का आशीर्वाद लिया और करीब डेढ़ घंटे तक पूजा-अर्चना की थी !

यह भी पढ़ें: विधायक बलजीत यादव का बयान कहा आर पार की होगी लड़ाई, याद दिला देंगे छठी का दूध !

साथ ही मेले में हुई सभा में वसुंधरा राजे ने कहा था कि मुझे लगता है कि अब भी बहुत कुछ करना है महाराज के आशीर्वाद से हम सब को यह विश्वास है आज नहीं तो कल और कल नहीं तो परसों मावजी महाराज के आशीर्वाद से यह काम होने वाला है बस आप लोग अपना आशीर्वाद बनाए रखो मेले में आदिवासी महिला के आग्रह पर राजे ने तीर-कमान भी चलाया उन्होंने कहा कि कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं !

पूर्व मुख्यमंत्री अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत 7 फरवरी तक डूंगरपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा जिलों में रहेंगी रविवार को राजे उदयपुर और डूंगरपुर दौरे पर रहीं सोमवार को डूंगरपुर के सागवाड़ा से उदयपुर के लिए रवाना हो गई थीं उदयपुर में सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुईं उदयपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगी मंगलवार शाम राजे जयपुर पहुंचेंगी !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here