राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा दो दिन के प्रदेश दौरे पर है सोमवार शाम दिल्ली में राजस्थान के मुद्दे पर हुई हाईलेवल बैठक के बाद रंधावा आज टोंक में थे यहां मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में कोई विवाद नहीं है ये विवाद सिर्फ मीडिया को नजर आता है कांग्रेस में कार्यकर्ता से लेकर नेता सब एकजुट है संगठन में नियुक्तियां हो रही है जल्द ही जिला अध्यक्षों की भी घोषणा होगी !
बता दें कि सोमवार शाम दिल्ली में राजस्थान के मुद्दे पर अहम बैठक हुई है शाम साढ़े 5 बजे से शुरु हुई प्रभारी रंधावा और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के बीच की बैठक काफी लंबी चली बताया गया कि अशोक गहलोत को भी इस बैठक में शामिल होना था रविवार को गहलोत दिल्ली आने वाले थे यहां बीकानेर हाउस में एक कार्यक्रम में भी शामिल होते उसके बाद कांग्रेस आलाकमान से भी मुलाकात होती लेकिन ये दौरा रद्द हो गया !
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट को मिलेगा राजस्थान में बड़ा पद, जल्द होगा निर्णायक फैसला !
राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने है बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियां अंदरूनी लड़ाई से जूझ रही है वसुंधरा राजे से लेकर सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे नेता बीजेपी में दावेदारों की दौड़ में है तो कांग्रेस सचिन पायलट और अशोक गहलोत की अदावत जगजाहिर है !