Newsyapa.com

once upon a time

लॉकडाउन में मुश्किल में आयी तापसी पन्नू, जानिए क्या है मुश्किल ?

1 min read
loading...

नई दिल्ली.

देशभर में लोकडाउन के चलते सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हैं, बॉलीवुड के सितारे भी लॉकडाउन में घरों से ही अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिये अपनी हर अपडेट दे रहें हैं ! लॉकडाउन को दो महिने पूरे होने जा रहे हैं साथ में गर्मी भी जोर पकडती जा रही है, लोगों ने अपने अपने घरों में कूलर, एसी का प्रयोग शुरू कर दिया है

 लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब आपका एसी या कूलर खराब हो जाये, जी हां लॉकडाउन की इस भीषण गर्मी के बीच फिल्मों और अपने लुक को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रैस तापसी पन्नू  अपनी एक इंस्टाग्राम  पोस्ट को लेकर सुर्खियों में हैं

loading...

इस पोस्ट में तापसी पन्नू बता रहीं हैं कि उनके घर का एसी खराब हो गया है, दरअसल ये वीडियो उनके फैंस क्लब के एक अकांउट के जरिये जारी किया गया है वीडियो में तापसी काफी परेशान नजर आ रही हैं। ऐसे में वो लोगों से पूछती हैं कि ‘तो अगर आपका एसी बंद हो जाए और आप घर पर एसी रिपेयर करने वाले इंसान को बुला ना सकें तो ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे? क्योंकि मेरा एसी लीक कर रहा है’।

लेकिन तापसी ने घर बैठे बैठे इसका जुगाड भी ढूंढ लिया है वे खुद मेकेनिक बनकर हालांकि तापसी ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए लॉक डाउन में इसका जुगाड़ भी कर लिया है।

तापसी की अपकमिंग फिल्म

loading...

वहीं ‘थप्पड़’ (Thappad) के बाद अब तापसी अपनी अगली फिल्म ‘लूप लपेटा’ (Loop Lapeta) में नजर आने वाली हैं। जी हां, लॉकडाउन से पहले तापसी निर्देशक तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ इस फिल्म की तैयारी करते हुए नजर आईं थीं। इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होनी थी लेकिन लॉक डाउन की वजह से शूटिंग को टाल दिया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...