तूफान निसर्ग महाराष्ट्र तट से टकरा गया है टकराने के बाद से ही तूफान का तांडव जारी है समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। राज्य में कई जगहों पेड़, बीजली के खंभे उखड़ गए हैं। घरों को भी नुकसान पहुंचा है इसी के साथ रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, अलीबाग सहित कई इलाकों में तेज बारिश और हवाएं चल रही हैं। तूफान के असर के चलते मुंबई एयरपोर्ट को शाम 7 बजे तक बंद कर दिया गया है। राज्य में एनडीआरएफ की 21 टीमें तैनात हैं और करीब एक लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। इसके अलावा कोस्ट गार्ड की टीमों को भी प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।
बता दें कि मुंबई से अलीबाग 95 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। लैंडफॉल की प्रक्रिया कुछ ही देर में पूरी होगी। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी है।
विभाग के अनुसार केंद्र के पास इसकी वर्तमान तीव्रता 90-100 किमी प्रति घंटा से 110 किमी प्रति घंटा है। यह अगले 6 घंटे के दौरान उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और कमजोर हो जाएगा और तूफानी चक्रवात ( cyclonic storm) में तब्दील हो जाएगा।
सांताक्रूज में तीन लोग घायल
मुंबई के सांताक्रूज में एक निर्माणाधीन भवन से सीमेंट की ईंटें गिरने के कारण पास ही में झोपड़ी में रह रहे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए।