जयपुर में बाढ़, डूब गये मकान, गाड़ियां, विचलित कर सकती हैं तस्वीरें

0

14 Aug, 2020

राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी में बीते 12 घंटे से लगातार बारिश का दौर जारी है, शुरुआत में बारिश गुलाबी नगरी को गुलज़ार कर रही थी लेकिन फिर धीरे-धीरे गुलाबी नगरी में हाहाकार शुरू हुआ, देखते ही देखते सड़के दरिया बन गई, नालियां नाले बन गए और घर तालाब के बीच में जल महल बन गए, ऐसा लगा जैसे मानो पूरा जयपुर आज तालाब और उसके बीच में जयपुर जलमहल। अलग-अलग इलाकों से मन को विचलित करने वाली तस्वीर आई कहीं गाड़ियां डूबी दिखाई दी, तो कहीं मकान डूबे दिखाई दिए, सिस्टम पूरे तरीके से फेल और इसके साथ ही कहा जा सकता है कि 2012 के बाद जयपुर के अंदर यह सबसे भयंकर बारिश जिसने पूरे जयपुर को बंद कर दिया है हम आपको अलग-अलग हिस्सों की तस्वीरें दिखा रहे हैं ।

यह तस्वीरें देखिए और समझिए कि गुलाबी नगरी का हाल क्या हो गया इस दौरान आपसे अपील भी करेंगे कि अगर आप किसी की किसी भी तरह मदद कर सकते हैं तो जरूर कीजिए क्योंकि इस बारिश में किसी के मकान बह गए हैं किसी का सामान बह गया है, तो किसी की जिंदगी भर की झोपड़ी पानी के बीच में डूब चुकी है, कच्ची बस्तियों का हाल बहुत बुरा हो चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here