14 Aug, 2020
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्लाह की लव स्टोरी में प्यार , तकरार , इनकार और स्वीकार रहा हैं । अगर इनकी लव स्टोरी को किसी फिल्मी लव स्टोरी की तरह कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा। दोनों के परिवार राजनीतिक पृष्ठभूमि से रहे हैं । जहां एक तरफ सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार रहे हैं वही सारा अब्दुल्लाह के पिता फारूख अब्दुल्लाह जम्मू कश्मीर की राजनीति के जाने पहचाने चेहरे रहे हैं साथ ही जम्मू कशमीर के मुख्यमंत्री भी रहे हैं । केवल पिता ही नहीं भाई उमर अब्दुल्लाह भी जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।
सचिन और सारा की लव स्टोरी की शुरूआत लंदन से हुई जहां दोनों किसी पारिवारिक कार्यक्रम में मिले । दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित हुए । धीरे-धीरे ये आकर्षण दोस्ती और दोस्ती से प्यार में बदल गया । सारा और सचिन दोनों लंदन में पढ़ाई के लिए गये थे । लेकिन कहते हैं ना सच्चे प्यार में अड़चने भी बहुत आती हैं ठीक वैसे ही सचिन पायलट की पढ़ाई पूरी हुई और उन्हें भारत लौटना पड़ा । लेकिन प्यार का खुमारी कुछ इस कदर चढती हैं कि उसके आगे कुछ दिखायी नहीं देता । भारत लौटने के बाद भी फोन , ईमेल्स के जरिए घंटों बातें चलती और दोनों एक दूसरे के और करीब आते गए ।
अब समय आ गया घरवालों को अपने प्यार से वाकिफ़ कराने का । दोनों ने अपने-अपने घरवालों को एक-दूसरे के बारे में बताया तो जैसे घर पर बिजली टूट पडी हों। दोनों परिवार इस शादी के खिलाफ थे और इसकी सबसे अहम वजह मानी गई हिंदु लडका और मुस्लिम लडकी । हालांकि दोनों परिवार एक दूसरे को काफी वक्त से जानते थे और अच्छे संबंध भी रहे लेकिन शादी की बात आने पर सब संबंध धरे रह गए । दोनों परिवारों ने शादी का जमकर विरोध किया । हालांकि सारा के पिता और भाई दोनों ने भी दूसरे धर्म की लडकियों से शादी की । सारा के भाई ने सिख धर्म और पिता फारूख अब्दुल्लाह ने क्रिश्चियन लडकी से शादी की । लेकिन कहते हैं ना कि सच्चे प्यार की कभी हार नहीं होती हैं ।
सचिन अपने परिवार वालो को मनाने में कामयाब हुए और 15 जनवरी 2004 को दौसा से सांसद रमा पायलट के दिल्ली निवास पर सचिन और सारा शादी के बंधन में बंधे । हालांकि वधु पक्ष से शादी नें किसी ने शिरकत नहीं की थी । लेकिन शादी के कुछ समय बाद सब ठीक हो गया और उसी दौरान सचिन पायलट ने दौसा से लोकसभा चुुनाव जीत कर राजनीति में कदम रखा और पहली बार 26 वर्ष की उम्र में कारपॉरेट मामलों के केन्द्रीय मंत्री के रूप में जनता की सेवा की ।
सचिन और सारा पायलट के 2 बच्चें हैं अरान पायलट और विहान पायलट । वही सारा पायलट समाजसेवी के और योगा इंस्ट्रक्टर भी हैं ।