राजधानी जयपुर में मौसम ने एक बार फिर अपना कहर बरपाने की ठान ली हैं। शहर में बादल कुछ ऐसे छाये हुए हैं मानो दोपहर में सांझ हो गई हो। सब जगह अंधेरा होता नजर अ रहा हैं । ऐसा लग रहा हैं मानो शहर ने काले बादलों की चादर अपने ऊपर ओढ़ ली हो। आपको बता दें कि हाल ही में राजधानी जयपुर में तेज बारिश के कारण बाढ़ के आसार से नज़र आने लगे थे । शहर के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया था । लोगों को अपने घर की छत पर जाकर शरण लेनी पड़ी। आज एक बार फिर से बरसाती बादलों को देखकर ऐसा लग रहा हैं कि राजधानी में तेज बारिश की आशंका हैं।