जयपुर की बारिश में बह गये लोग , रिकॉर्ड बारिश हुई दर्ज

0

14 Aug, 2020

प्रदेश में मानसून की पहली झमाझम बारिश के बाद अब राजधानी जयपुर के हालात बिगड़ने लगे हैं. जयपुर में जगह-जगह पानी भर चुका है. निचले इलाकें डूब चुके हैं. सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियां बंद पड़ चुकी हैं. कई निचले इलाकों में पानी की रफ्तार से लोग बह भी रहे हैं जयपुर में आज सुबह हुई बारिश के बाद करीब 4 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है.

जयपुर में पिछले कई सालों की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया हैं ।
कुछ यूं दर्ज की गई बारिश –
सुबह 7 से 9 बजे 9 MM
सुबह 7 से 11 बजे 132 MM
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे 43 MM
दोपहर 2 बजे तक 175 MM

जयपुर में तीन घंटों में करीब 4 इंच तक पानी बरसा है. भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी भर गया है. पानी भराव के चलते जगह-जगह जाम लग गया है. पानी के तेज बहाव में कई दुपहिया वाहन बह गए. पानी भरने से बीच सड़क पर गाड़ियां बंद हो गई हैं. बारिश के कारण लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है जयपुर के रामगंज और जौहरी बाजार में हालात बिगड़ने लगे हैं. चारदीवारी में तीन घंटों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. घरों में करीब 3 फीट तक पानी भर गया है. रामगढ मोड़ दिल्ली रोड पर बारिश के चलते चटान गिर गई है, जिसके बाद प्रशासन ने रास्ता बंद कर दिया है. गलताजी में भी बाढ़ के हालात बन गए हैं. आपदा टीम मौके पर पहुंच रही हैं. सिविल डिफेंस की करीब 13 टीमें अलग अलग स्थानों पर पहुंची हैं.

इसके अलावा 22 गोदाम दीवार गिरने से कार ग्रषित हुई है. सेंट्रल पार्क की दीवार का एक टुकड़ा ढह गया है. जयसिंहपुरा खोर बांध की दीवार टूटने की भी खबर है. पहाड़ों से झरने बहने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जयपुर का स्टेचू सर्किल भी पूरा पानी से भरा हुआ है. जिला कलेक्टर ने लोगों से घर पर रहने की अपील की है. बारिश नहीं प्रशासन की पूरी पोल खोल कर रख दी है अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन क्या एक्शन लेता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here