TV शोज की TRP रिपोर्ट आई सामने , जानें किसे कितनी मिली रेटिंग ?

0

ब्रॉडकास्टर आडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने साल की 34 वीं टीआरपी लिस्ट जारी कर दी हैं । बार्क द्वारा जारी इस लिस्ट में 34 वें हफ्ते में सबसे ज्यादा टीआरपी बटोरने वाला ज़ी टीवी का सीरियल कुमकुम भाग्य रहा हैं। कोरोना काल में एक तरफ जहां पुराने टीवी शोज का प्रसारण किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर काफी हद तक नए कार्यक्रमों का भी प्रसारण शुरू हो गया है। वहीं दर्शक भी दोनों ही तरह के कार्यक्रमों को प्यार दे रहे हैं। हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट सामने आती है, जिससे पता लगता है कि कौनसे कार्यक्रम को जनता से सबसे अधिक प्यार दिया। ऐसे में साल के 34वें हफ्ते यानी 22 अगस्त से 28 अगस्त 2020 की जो टीआरपी ब्रॉडकास्टर आडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने जारी की है, उसके मुताबित आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौनसे टीवी शो ने बाजी मारी हैं।

कुंडली भाग्य                3.1            Zee TV
अनुपमा                      2.9            Star Plus
तारक मेहता                2.3              Sub TV 
इंडियाज बेस्ट डांसर     2.2              Sony TV 
छोटी सरदारनी            2.1             Colors 

टीवी शोज के अलावा इस बार हिंदी फिल्मों के चैनलों के मामले में सोनी मैक्स अब भी नंबर एक पर कायम है।इसके बाद जी सिनेमा, जी अनमोल सिनेमा, धिंचक चैनल और आखिर में स्टार गोल्ड है। स्टार गोल्ड को कभी हिंदी फिल्मों के मामले में अव्वल नंबर माना जाता था लेकिन अब ये सबसे फिसड्डी चैनल हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here