कश्मीर में स्कूल के लिए अक्षय कुमार ने दिया एक करोड़ का दान !
1 min readफ़िल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को उनके एक से बढ़कर एक किरदारों के लिए जाना जाता है साथ ही वो एक अनुशासन प्रिय व्यक्ति हैं !
अक्षय कुमार अपने मन में देश के जवानों के लिए खूब सम्मान रखते हैं आपको बता दें पिछले महीने की 17 तारीख को अक्षय कुमार कश्मीर में बीएसएफ के जवानों से मिलने पहुंचे थे !
इस दौरान उन्होनें एक जर्जर स्कूल को देखा और उसके पुनर्निर्माण के लिए एक करोड़ रूपये दान में दिए थे हालांकि अक्षय कुमार ने इस काम के बारे में कहीं भी कोई पोस्ट नहीं डाली थी !
उन्होंने बस ट्विटर पर फोटोज डाली थीं जिसमें वे भारतीय सेना के जवानों के साथ बातचीत कर रहे थे !
दरअसल उन्होनें जिस स्कूल के लिए पैसे दान में दिए थे मंगलवार को उस स्कूल की आधारशिला रख दी गई है यह सूचना ट्विटर पर बीएसएफ ने तस्वीरें साझा करते हुए दी हैं !
आपको बता दें अक्षय कुमार ने जिस स्कूल के पुनर्निमाण के लिए पैसे दिए हैं वो स्कूल नीरू गांव में स्थित है और इस स्कूल का नाम अक्षय कुमार के स्वर्गीय पिता हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है !
स्कूल का पूरा नाम ‘हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू’ है !
बीएसएफ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि डीजी बीएसएफ राकेश अस्थाना ने पद्म श्री से सम्मानित अक्षय कुमार, बीएमडब्ल्यूए की अध्यक्ष अनु अस्थाना और एसडीजी वेस्टर्न कमांड बीएसएफ सुरेंद्र पंवार के साथ आज वेबलिंक के माध्यम से कश्मीर में ‘हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू’ की स्थापना की !
जल्द ही अक्षय कुमार फिल्म ‘बेल बॉटम’ में नजर आने वाले हैं उसके अलावा भी उनके पास में कई सारे महत्वपूर्ण प्रोजेक्टस हैं जिनमें ‘राम सेतु’, ‘पृथ्वीराज’ और ‘रक्षाबंधन’ जैसी फिल्में शामिल हैं !