July 28, 2021

बड़ा सवाल क्या सचिन छोड़ेंगे राजस्थान ?

1 min read

सचिन पायलट आलाकमान को कह चुके हैं कि वो राजस्थान से दूर नहीं जाएंगे हाल ही में टोंक में भी सचिन पायलट ने कहा कि आने वाला वक्त हमारा है सचिन के इस बयान के भी कई माइने निकाले गए !

लेकिन अब जो नई जानकारी मिली है उसके मुताबिक कहा गया है कि सचिन, गहलोत और आलाकमान के बीच सहमति बन गई है वर्तमान स्थिति में सचिन को राष्ट्रीय नेता के तौर पर कांग्रेस तैयार करना चाहती है और इसके लिए सचिन पायलट को AICC में महासचिव जैसा बड़ा पद दिया जाएगा और इसके जरिए उनको राजस्थान से अलग पूरे देश में कांग्रेस की जिम्मेदारी दी जाएगी !

वहीं अशोक गहलोत के कैबिनेट में सचिन के जिन विधायकों को जगह मिलेगी वो तस्वीर भी धीरे धीरे साफ नजर आती है ये नाम विश्वेंद्र सिंह, हेमाराम चौधरी, बृजेंद्र ओला और दीपेंद्र शेखावत के हो सकते हैं !

loading...

लेकिन कमाल की बात ये होगी कि जो पहले सचिन के कोटे से मंत्री बने हैं क्या गहलोत उनको अपने मंत्रीमंडल से बाहर कर देंगे क्योंकि उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया, अशोक चांदना, गोविंद डोटासरा, प्रतापसिंह खाचरियावस, ये नेता सचिन कोटे से मंत्री बने थे तो क्या इनमें से 4 की छुट्टी कर इनकी जगह सचिन के 4 विधायकों को मंत्रीमंडल में जगह दी जाएगी ये भी बड़ा सवाल है !

इसके साथ ही PCC में सचिन कोटे से उपाध्यक्ष बनाए जा सकते हैं और जिलाध्यक्षों की सूची में भी सचिन का वर्चस्व दिखाई देगा !

वहीं माना ये भी जा रहा है कि 2023 के चुनाव के दौरान सचिन को वापस राजस्थान में इस्तेमाल किया जाएगा लेकिन उनको मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर प्रमोट किया जाएगा या नहीं ये अभी बता पाना मुश्किल है !

loading...

लेकिन अब आलाकमान राजस्थान की समस्या को खत्म करना चाहते हैं इसके लिए सचिन की मंजूरी ली जा चुकी है गहलोत की मंजूरी ली जा चुकी है अब सिर्फ आलाकमान से फैसले आएंगा और मंत्रीमंडल विस्तार की तारीख का ऐलान हो जाएगा !

लेकिन ऐसा लग रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार जुलाई में ना होकर 5-10 अगस्त के बीच में हो सकता है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...