July 27, 2021

सचिन पायलट बनेंगे मुख्यमंत्री , गहलोत होंगे कांग्रेस अध्यक्ष ?

1 min read

राजस्थान में मंत्रीमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्ति की खबरों के बीच में एक सवाल ये भी उठ रहा है कि सचिन राजस्थान के मुख्यमंत्री बने और अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया जाए !

क्या ये मुमकिन है ,हमारी नजर में अगर ऐसा होता है तो ये कांग्रेस के लिए बेहतरीन होगा क्योंकि अशोक गहलोत जिस तरीके के रणनीतिकार हैं उसका इस्तेमाल केंद्रीय तौर पर होना चाहिए और सचिन पायलट जिस तरीके से राजस्थान में लोकप्रिय हैं उनकी लोकप्रियता का इस्तेमाल राजस्थान में होना चाहिए !

हम आपको समझाते हैं कि इसकी संभावना कितनी है ये सच है कि सचिन के नेतृत्व में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा छुआ और कांग्रेस की सरकार बनी ये भी सच है कि सचिन ने जिनको टिकट दिया था उनमें से ज्यादात जीत कर आए और मंत्रीमंडल में भी सचिन के काफी विधायक हैं !

loading...

लेकिन कुछ दिग्गज नेता जैसे डॉ. सी.पी.जोशी, महेश जोशी, शांति धारिवाल नहीं चाहेंगे कि सचिन को मुख्यमंत्री बनाया जाए ऐसे में आलाकमान को डर है कि अगर सचिन को मुख्यमंत्री बनाया गया तो फिर कांग्रेस टूट सकती है निर्दलीय समर्थन वापस ले सकते हैं और सरकार गिर सकती है !

लेकिन सच ये भी है कि अगर कांग्रेस को 2023 में राजस्थान में सरकार बनानी है तो फिर सचिन को जिम्मेदारी देनी होगी और ये जिम्मेदारी राजस्थान में देनी होगी !

अब बात करते हैं गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन जाएं अगर आलाकमान ये करने में कामयाब हो गया तो फिर मान लिजिए कि कांग्रेस में जान आ जाएगी !

loading...

क्योंकि जिस तरीके की राजनीति अशोक गहलोत करते हैं उसमें साम-दाम-दंड-भेद सबकुछ है और कांग्रेस में अमित शाह की भूमिका में अशोक गहलोत हो सकते हैं जो बीजेपी को हरा भी सकते हैं और कांग्रेस की सरकार बनवा भी सकते हैं बीते कुछ चुनावों में हमने देखा भी है !

लेकिन गहलोत मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते और वो चाहते हैं कि 2023 तक वो मुख्यमंत्री बने रहे और कार्यकाल खत्म होने से कुछ महीनों पहले दिल्ली जाना पड़े तो चले जाएं !

loading...

इसके 2023 के परिणाम का ठिकरा उनके ऊपर नहीं फूटेगा और उल्टा वो दिल्ली की राजनीति में चले जाएगे लेकिन ये सच है कि सचिन को राजस्थान की कमान और गहलोत को केंद्रीय कमान देने में अगर कांग्रेस कामयाब हो गई तो फिर कांग्रेस बीजेपी को टक्कर देने की स्थिति में आ जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

loading...