इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं’ वाले मीम काफी वायरल हो रहे हैं !
अब इस मीम ट्रेंड में दीपिका पादुकोण भी शामिल हो गई हैं
दीपिका पादुकोण जितनी अपनी एक्टिंग को लेकर पसंद की जाती हैं उतना ही उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी लोगों को चौंका देने वाला होता है !
वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं आए दिन अपने फैंस को अपनी तस्वीरों के जरिए अपने काम और जिंदगी के बारे में अपडेट देती रहती हैं !
दीपिका पादुकोण ने भी अब खुद को ‘इंदिरानगर की गुंडी’ बता डाला है !
दरअसल, हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड का एक विज्ञापन आया है जिसमें वह बहुत ही गुस्से में नजर आ रहे हैं !
इस विज्ञापन के वीडियो में आप राहुल द्रविड को ‘इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं’ कहते हुए देख सकते हैं !
दरअसल दीपिका ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है यह तस्वीर उनकी मां उज्जला पादुकोण ने क्लिक की है !
अपनी मां के द्वारा ली गई फोटो के कैप्शन में उन्होंने खुद को गुंडी कहा है दीपिका ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ‘इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं
अब दीपिका के इस क्यूट गुंडी अवतार पर बॉलीवुड सेलेब्स प्यार बरसा रहे हैं दीपिका के पति रणवीर सिंह ने यहां लॉफ्टर और हार्ट इमोजी बनाए हैं !
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ‘सो क्यूट’ लिखने के साथ एक लव इमोजी बनाया है इसके अलावा भी यहां कई लोगों ने तारीफ करते हुए कमेंट किए हैं !